पलामू में जनता के विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर लगाया गया सहायता केन्द्र

Share:

बेनीमाधव सिंह।

मेदिनीनगर(पलामू)   : इन्कलाबी नौजवान सभा पलामू जिला सचिव पवन विश्वकर्मा के नेतृत्व में पाटन प्रखंड कार्यालय के समक्ष जनता के विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर लगाया गया सहायता केन्द्र!

श्री विश्वकर्मा ने कहा कि इंकलाबी नौजवान सभा हर सप्ताह में शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय के समक्ष  सहायता केंद्र लगाती हैं जनता बेहिचक सहायता केंद्र मेंआकर मदद ले सकते हैं सहायता केंद्र ग्रामीण जनता के जन समस्याओं पर खरा उतर कर उनकी समस्याओं को निदान के लिए प्रयास करेगी!

!श्री विश्वकर्मा ने कहा कि प्रत्येक दिन जनता अपनी समस्याओं को लेकर प्रखंड मुख्यालय के चक्कर लगाते रहते हैं लेकिन इनकी समस्या का समाधान नहीं हो पाता है अधिकारी अपनी मनमर्जी से काम करते हैं जिससे ग्रामीण जनता परेशान रहते हैं सहायता केंद्र में राशन कार्ड में नाम जोड़ने सुधार करने पेंशन बनाने जमीन की समस्या आधार कार्ड में सुधार करने जैसी समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने बात रखी बिरधा पेंशन धारियों ने कहा कि 5 माह से पेंशन बंद है जिससे वृद्ध लोगों को काफी परेशानी हो रही है!

श्री विश्वकर्मा ने जिले के उपायुक्त शशि रंजन जी से मांग किया है कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में लिए गए सभीआवेदन को अविलंब निष्पादन कराई जाय जिसे जनता की निजत मील सके!!
!!!!    उपस्थित अखिलेश यादव रामपति ब्यास बलराम राम अजय रजक सौरभ रजक उमेश कुमार रवि नरेश यादव प्रेम राम शंभू राम सुनील साव थे!


Share: