UPMASCICON का प्रथम दिन का आयोजन संपन्न हुआ

Share:

आज दिनांक 24 जून 2023 को प्रथम UPMASCICON (एसोशिएसन ऑफ सर्जन इण्डिया मध्य यू0पी0 चैप्टर सम्मेलन) प्रथम दिन का आयोजन इलाहाबाद मेडिकल एसोशिएसन कन्वेशन सेंटर प्रयागराज में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ0 संजय जैन (अध्यक्ष ए0एस0आई0), विशिष्ट अतिथि डॉ0 जी0 सिद्वेश (पूर्व अध्यक्ष ए0एस0आई0), चीफ पैट्रन डॉ0 एस0पी0सिंह (प्रधानाचार्य मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, प्रयागराज), डॉ0 प्रोबाल नियोगी (उपाध्यक्ष ए0एस0आई0) के कर कमलो द्वारा किया गया। उद्घाटन के दौरान डॉ0 प्रताप वरूती (सचिव ए0एस0आई0), डॉ0 अशोक अग्रवाल, डॉ0 वी0के0 पाण्डेय, डॉ0 शबी अहमद, डॉ0 वैभव श्रीवास्तव, डॉ0 मोहित जैन, डॉ0 ए0ए0 सोनकर, डा0 संजय सिंह, डॉ0 कमल सिंह, डॉ0 संतोष सिंह, डॉ0 अभिनव अग्रवाल आदि उपस्थित रहें।

सेमीनार के प्रथम दिन देश के व्यख्यात चिकित्सको द्वारा प्रमुख बिमारियों के बारे में व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। जिसमें बी0एच0यू0 सर्जरी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ0 मुमताज अंसारी ने दूरबीन विधि द्वारा गैसट्राइटिस (जी0इ0आर0डी0) आपरेशन, कोल्हापुर महाराष्ट्र से आये डॉ0 प्रताप वरूती ने GIST (पेट और ऑत का कैंसर) आपरेशन, डॉ पुनीत श्रीवास्तव (प्रो0 सर्जरी विभाग ठभ्न्) ने बाइल डक्ट इंजरी के प्रबंधन, डॉ0 मल्लिका तिवारी (प्रो0 सर्जरी विभाग ठभ्न्द्ध ने पैनक्रियाज के कैसर का व्हिप्पल आपरेशन, पेट के कैसर के आपरेेशन के बारे में डॉ0 रजनीश सिंह (एस0जी0पी0जी0आइ0 लखनऊ), डॉ0 जूही सिंघल (आगरा) पेट में गोली लगने का इलाज एवं आपरेशन, दूरबीन विधि द्वारा विभिन्न प्रकार के हर्निया आपरेशन के बारे में, डॉ0 नूतन जैन (मूजफ्फर नगर), डा0 राजीव सिन्हा(महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज झॉसी), डॉ0 के0एन0 श्रीवास्तव (बी0एल0के0 हास्पिटल, दिल्ली), डॉ0 अमित श्रीवास्तव (आगरा) तथा सडक दूर्घटना के बचाव एवं उपचार के बारे डॉ0 एन0एन0 गोपाल (न्यूरोसर्जन मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज प्रयागराज), डॉ0 समीर मिश्रा (महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज झॉसी), डॉ0 रचना गुप्ता (रीवा), बर्न के इलाज के लिए डॉ0 सुधीर कुमार (महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज झॉसी), द्वारा व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। डॉ0 कुशल मित्तल (मुम्बई), डॉ0 भवर लाल यादव (जयपुर), डॉ0 रामाकान्त (लखनऊ), डॉ0 शबी अहमद (विभागाध्यक्ष सर्जरी मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज प्रयागराज) द्वारा एनल फिस्टुला का इलाज एवं आपरेशन के बारे में विशेषज्ञो द्वारा पैनल चर्चा की गयी।

कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों के मेडिकल कॉलेजो से आये हुए जूनियर डॉक्टर्स ने अपने शोधपत्र, अनुसंधान प्रोस्टर प्रस्तुत किये, वार्ड राउण्ड, क्विज प्रतियोगिता में भाग लिया एवं इन्डोलैब की प्रशिक्षण प्राप्त की।

कार्यक्रम के आयोजक, ए0एस0आई, प्रयागराज चैपटर के अध्यक्ष डॉ0 अशोक अग्रवाल ने ए0एस0आई को प्रयागराज में प्रथम बार मिडटर्म कान्फ्रेन्स कराने के लिये यू0पी ए0एस0आई अध्यक्ष डॉ0 प्रोबाल नियोगी का आभार व्यक्त किया एवं सचिव डॉ0 वैभव श्रीवास्तव ने सभी आगन्तुको का धन्यवाद ज्ञापित किया।


Share: