ई-कुंभ पोर्टल से शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा – रविश रोशन, डायरेक्टर, सीईजीआर

Share:

मानवेंद्र कुमार।

नईदिल्ली- सेंटर फोर एजुकेशन ग्रोथ एंड रिसर्च के डायरेक्टर रविश रोशन ने एजुकेशन पॉलिसी 2020 के तीसरे साल पर हुए शिक्षा समागम पर प्रशंसा व्यक्त करते हुए कहा कि अब एजुकेशन में काफी बदलाव आ रहे हैं। खासतौर पर पीएम के द्वारा पाठ्य पुस्तकों पर घोषणा अति महत्वपूर्ण है। आज ई पोर्टल का जमाना है। ऐसे में सरकार ने ईकुंभ नाम का पोर्टल की जो शुरुआत की है इससे छात्रों को काफी फायदा होगा।

रविश रोशन ने कहा कि ई-कुंभ पोर्टल से रिमोट एरिया में रह रहे छात्रों को काफी लाभ मिलेगा। वे अपने इलाके में रहकर वैश्विक दुनिया के बारे में ज्ञान अर्जित कर सकेंगे। पीएम ने जिस प्रकार से सभी पुस्तकों को ट्रांसलेट की जो चर्चा की है इससे भाषा एजुकेशन में अब बाधा नहीं बनेगी। इससे एजुकेशन में आमूलचूल परिवर्तन आने वाला है।

सीईजीआर के डायरेक्टर ने कहा कि सीईजीआर लगातार ई पुस्तक की चर्चा करती रही है। कई कॉन्कलेव में आज की यह आवश्यकता पर चर्चा करने के बाद सरकार के पास रिकमन्डेशन के लिए भेजा गया। सरकार ने दूर दराज के स्कूलों के लिए पीएम श्री स्कूल को अपग्रेड कर रही है इससे यह तय है कि निचले स्तर के एजुकेशन में सुधार होगा एवं छात्र बड़ी तेजी से सीख सकेंगे। गौरतलब है कि सीईजीआर देश की अग्रणी एजुकेशन थिंक टैंक है जिसके पास चार इनोवेशन का क्रेडिट प्राप्त है।


Share: