होली पर बंद रहेंगे द्वारका मंदिर के कपाट

Share:

कोरोना की वजह से क्या क्या हो रहा है। इतिहास में पहली बार कोरोना की वजह से द्वारका मंदिर के कपाट होली पर बंद रहेंगे। यह निर्णय मंदिर प्रशासन ने लिया है। वैसे ऐसा निर्णय प्रशंसनीय है। सेवकों के द्वारा परंपरागत रूप से मंदिर में पूजा होगी। मंदिर के कपाट २७ मार्च से २९ मार्च तक बंद रहेंगे। ताकि होली के अवसर पर प्रतिवर्ष जैसा भीड जमा न हो सके। वेबसाइट और सोशल मीडिया के जरिये लोग आरती देख सकते हैं।
ऐसा माना जाता है कि द्वारका जहां श्री कृष्ण का राज्य था समुद्र में डूब गया और द्वारकाधीश का मुख्य मंदिर २५00 साल पुराना है। बाद में इस मंदिर का निर्माण श्री कृष्ण के पड़पोते वज्रनाभ ने किया।
गुजरात के जामनगर जिले में गोमती नदी के तट पर द्वारका शहर में स्थित इस मंदिर को जगत मंदिर या रणछोड़राय मंदिर भी कहते हैं। द्वाराधीश मंदिर चार धामों में से एक है। यह चार धाम हैं रामेश्वरम, बद्रीनाथ, द्वारका एवं जगन्नाथ पुरी।


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *