अल्पसंख्यक कांग्रेस ने मरहूमां बेगम हमीदा हबीबुल्ला याद किया………

Share:


प्रयागराज। आज 13 -3-2021 को शहर अल्पसंख्यक कमेटी इलाहाबाद ने नगर अध्यक्ष अरशद अली की अध्यक्षता में एक गोष्टी शहर कांग्रेस कार्यालय की जिसमे बेगम हमीदा हबीबुल्ला जी को उनके यौमे वफात पर कांग्रेस नेताओ और पदाधिकारियों ने उनकी तस्वीर पर गुलपोशी कर उनकी योगदान पर चर्चा की गई सभी कांग्रेसियों ने दो मिनट का मोन रख कर खिराजे अकीदत पेश की और उनके मफरत की दुआ मांगी इस मौके पर अरशद अली ने बताया बेगम हमीदा हबीऊल्लाह जी का जन्म 20 नवंबर 1916 और उनकी मृत्यु 3 मार्च 2018 लखनऊ के कमांड अस्पताल में हुआ था उन्होंने 102 वर्ष की जिंदगी जी उनके वालिद का नाम जनाब नाजिर यार जंग बहादुर था जो हैदराबाद हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस थे वही बेगम हमीदा के पुत्र आईएएस वजाहत हबीबुल्लाह देश के पहले की इंफॉर्मेशन कमिश्नर बनने का गौरव प्राप्त है अरशद ने बताया बेगम हमीदा जी 1965 मे राजनीति से जुड़ने के बाराबंकी हैदर गढ़ कांग्रेस की एमएलसी चुनी गई।इसके बाद इसके बाद उन्होंने सामाजिक कल्याण मंत्री पर्यटन मंत्री समय कई प्रमुख मंत्रालय का नेतृत्व किया था। वही प्रदेश प्रवक्ता जावेद ऊर्फी ने बताया हमीदा जी 1976 से 1982 तक राज्यसभा सदस्य थी उन्होंने अपने पूरे राजनीति जीवन में कांग्रेस पार्टी मे अपना बहुत महत्वपूर्ण योगदान दिया जिसको भुलाया नहीं जा सकता। इस मौके पर प्रदेश सचिव इरफान उल हक, नूरुल कुरैशी, तालिब अहमद,मो, सरताज, महफूज अहमद, अदनान ज़ैदी, कमालअली,मो मुस्तकीम कुरेशी, परवेज़ खान, साबिर फरीदी, परवेज आलम राजू, हाफिज नसीम, आदि उपस्थित थे। ऊपर दिया गया जानकारी श्री अरशद अली जी
महानगर अध्यक्ष,अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी ने दिया ।



Share: