मूर्ति विसर्जन को लेकर अवमानना याचिका पर जिलाधिकारी प्रयागराज ने लगाया काउंटर हलफनामा
जयति भट्टाचार्य।
प्रयागराज। जिला प्रशासन प्रयागराज ने 2019 और 2020 में दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन को माननीय उच्च न्यायालय के आदेश को उलंघन करते हुए अंधावा के गंदे तालाब में मूर्ति विसर्जन को लेकर एक अवमानना याचिका बंगाली वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव डॉक्टर पी. के. राय एवम् परशुराम ब्राह्मण सभा उत्तरप्रदेश के अध्यक्ष श्री योगेन्द्र कुमार पांडे ने पिछले 22 अक्टूबर दाखिल किया था ।
उच्च न्यायालय ने मामले को संज्ञान में लेते हुए प्रदेश के सचिव, जिलाधिकारी प्रयागराज और एडीएम सिटी को काउंटर हलफनामा दाखिल करने का आदेश जारी किया था। उक्त आदेश के आधार पर जिलाधिकारी प्रयागराज, श्री भानु चन्द्र गोस्वामी ने काउंटर हलफनामा जमा किया है।

इस अवमानना याचिका के अधिवक्ता श्री विजय चन्द्र श्रीवास्तव एवं सुनीता शर्मा ने प्रेस को अवगत कराया कि जिलाधिकारी ने अपने काउंटर हलफनामा में हाई कोर्ट के आदेशों के उलंघन पर किए गए अवमानना याचिका के संदर्भ पर भागते दिखे बल्कि प्राकीतिक गंदे तलाव में दुर्ग पूजा मूर्तियों के विसर्जन के व्यवस्था को लेकर क्रेडिट लेने की बात कही जब कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के गाइडलाइंस को खंडन करने के काम हुआ था।
(सम्पूर्ण माया पत्रिका व वेबसाइटस में खबरे प्रकाश हेतु समपर्क करे उत्तर प्रदेश ब्यूरो प्रमुख श्री सौरभ सिंह सोमवंशी व उप सम्पादक जयति भट्टाचार्य समपर्क करें 9696110069 / 9005960877)