ग्राम न्यायालय स्थापना की प्रक्रिया का विरोध

Share:

अतुल श्रीवास्तव, अमित कुमार गर्ग।
संयुक्त बार एसोसिएशन ने डी०एम० को सौंपा ज्ञापन
गोण्डा। बार एसोसिएशन गोण्डा एवं सिविल वार एसोसिएशन के तत्वावधान में संयुक्त बार का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को अध्यक्ष दीनानाथ त्रिपाठी, वीरेंद्र त्रिपाठी एवं महामंत्री मनोज कुमार सिंह, प्रदीप कुमार पाण्डेय के साथ समस्त तहसीलो पर ग्राम न्यायालय की स्थापना प्रक्रिया के विरोध मे आक्रोश व्यक्त करते हुये ज्ञापन दिया,

वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविन्द कुमार पान्डेय ने अपने वक्तव्य मे कहा कि अगर ग्राम न्यायालय तहसील मुख्यालय व विकास खण्ड मुख्यालय पर ग्राम न्यायालय की स्थापना की जाती है, तो वहा पर भी तहसील जैसी व्यवस्था हो जायेगी गरीबो को सालो -साल न्याय नही मिलपायेगा वहा पर दबंगो का बोलबाला हो जायेगा, जिससे न्यायापालिका की गरिमा तो गिरेगी ही और साथ ही साथ भष्टाचार की गंगोत्री स्थापित हो जायेगी,किसी भी दृष्टिकोण तहसील स्तर पर ग्रामन्यायालय की स्थापना सही नही होगा।

ज्ञापन पर जिलाधिकारी ने सभी बिन्दुओं पर प्रतिनिधिमंडल से विचार विमर्श किया।
जिसमे ग्राम न्यायालय स्थापना के मापदंड पर कानूनी अड़चनो पर ध्यान आकर्षित कराते हुए, जिला मुख्यालय से सभी तहसीलो की दूरी ज्यादा नही है, ग्राम न्यायालय जिला मुख्यालय पर होने से तहसील स्तर के वादकारियो को अपना वाद प्रस्तुत करने मे ज्यादा सुलभता रहेगी, साथ ही जिला मुख्यालय पर न्यायालय की सुरक्षा सम्बन्धित पुख़्ता इंतजाम शासन द्वारा किये गये है, जिस वजह से वादकारियो को न्यायालय मे वाद प्रस्तुत करने मे कोई भय महसूस नही होगा,न ही न्याय करने मे,
इन सभी विन्दुओ पर ध्यान आकर्षित कराते हुए दोनो बार के पदाधिकारी एवं ग्राम न्यायालय स्थापना के विरोध हेतु बाबत बने प्रतिनिधिमंडल ने अपने अपने विचार रखे तथा मांगपत्र को जिलाधिकारी को दिया,
जिलाधिकारी ने मांग पत्र पर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया,
महामंत्री मनोजकुमार सिंह ने बताया कि अगर इस मांगपत्र पर उचित आवश्यक कार्रवाही नही हुई तो वादकारियो व अधिवक्ताओ के हित मे संयुक्त बार एसोसिएशन व्यापक बड़ा आन्दोलन करने पर मजबूर होगा, जिसकी सारी जिम्मेवारी कार्यपालिका की होगी ।

प्रतिनिधिमंडल में-
गोकरन नाथ पाण्डेय, रामकृपाल शुक्ल, माधव राज मिश्र, विन्देश्वरी प्रसाद दूबे, राजेश मिश्र, राम बुझारत द्विवेदी, अन्य पदाधिकारीगण वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविन्द कुमार पाण्डेय, रमेश कुमार दूबे, अनुपम शुक्ल,गिरवर चतुरवेदी,
रजनीश पाण्डेय, रामू प्रसाद, सन्तोष कुमार ओझा, विश्वनाथ सिंह, भगौती प्रसाद पाण्डेय,आदि मौजूद रहे।

(सम्पूर्ण माया पत्रिका व वेबसाइटस में खबरे प्रकाश हेतु समपर्क करे गोंडा ब्यूरो प्रमुख श्री अमित कुमार गर्ग समपर्क करें 9415071797)


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *