प्रयागराज न्यूज़ : जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों के प्रगति की समीक्षा की

Share:

अनिल कुमार पटेल।

,निर्माण कार्यों में गुणवत्ता एवं समयबद्धता का विशेष ध्यान दिए जाने के दिए निर्देश

अपूर्ण रिपोर्ट एवं कार्यों में उदासीनता बरतने पर अधिशाषी अभियंता एवं सहायक अभियंता जल निगम को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के दिए निर्देश

जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में सोमवार को संगम सभागार में निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्माण कार्य में गुणवत्ता एवं समयबद्धता का विशेष ध्यान दिए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निरंतर फील्ड पर भ्रमणशील रहकर कराये जा रहे निर्माण कार्यों का अनुश्रवण करते रहने का निर्देश दिया है साथ ही साथ उन्होंने भ्रमण डायरी को भी अद्यतन करते रहने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने अपूर्ण रिपोर्ट एवं कार्यों में उदासीनता बरतने पर अधिशाषी अभियंता एवं सहायक अभियंता जल निगम को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। अमृत सरोवर के अन्तर्गत कराये जाने वाले कार्यों की जांच कराये जाने के निर्देश दिए है। सेतु निगम, नमांमि गंगे, गंगा प्रदूषण नगरीय, लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण अभियंत्रण सहित सभी कार्यदायी संस्थाओं को कार्यों में तेजी लाये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में लापरवाही या उदासीनता कत्तई क्षम्य नहीं है।

जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन एसटीपी नैनी, फाफामऊ एवं झूंसी के निर्माण कार्य को शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने नमामि गंगे के द्वारा कराये जा रहे सीवरेज के कार्यों में रोड कटिंग एवं उसके रिस्टोरेशन के कार्य की पूर्णतः का टीम बनाकर सत्यापन कराये जाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं के द्वारा किए गए कार्यों का टीम बनाकर सत्यापन कराये जाने के लिए कहा है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री शिपू गिरि, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्री जितेन्द्र कुमार सहित अन्य सम्बंधित कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारीगण उपस्थित रहे।


Share: