मुहर्रम के जुलूस को लेकर उपायुक्त रांची एवं एस एस पी रांची ने किया शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण

Share:

डॉ अजय ओझा।

रांची, 30 जुलाई । वर्ष 2022 के मुहर्रम का जुलूस आपसी सौहार्द एवं भाईचारे के साथ मनाने हेतु उपायुक्त रांची एवं एस एस पी रांची अपने पूरे काफले के साथ मुहर्रम के जुलूस निकाले जाने वाले मार्ग एवं विभिन्न इमामबाड़े तथा कर्बला का निरीक्षण कर तूफानी दौरा किए I उपायुक्त रांची एवं एस एस एस रांची का काफला मौलाना आजाद कालोनी से कांटा टोली, नया टोली, पथलकुदवा आजाद बस्ती होते हुए गुदरी चौक पहुंचकर वहां से कर्बला चौक स्थित कर्बला का निरीक्षण करते हुए वहां से सेन्ट्रल स्ट्रीट हिंदपीढ़ी स्थित इमाम बख्श अखाड़ा के इमामबाड़ा,ग्वाला टोली चौक स्थित धवताल इमामबाड़ा, वहां से लेक रोड स्थित लीलू अली इमामबाड़ा, अपर बाज़ार स्थित धवताल अखाड़ा के मुख्य इमामबाड़े का निरीक्षण करते हुए कांके रोड स्थित धवताल के कर्बला का निरीक्षण करते हुए मेन रोड स्थित कुल्हाड़ी शाह बाबा के मजार पहुंचे जहां मुहर्रम के अवसर पर उर्स होता है एवं सर्वधर्म के लोगों का आस्था के अनुसार वहां काफी संख्या में भीड़ होती है I उक्त सभी स्थानों में निरीक्षण कार्यक्रम में मुहर्रम कमिटी के खलीफा एवं पदाधिकारियों द्वारा उपायुक्त रांची एवं एस एस पी रांची सहित उनके काफले में शामिल तमाम लोगों का पगड़ी एवं फूल माला देकर भव्य स्वागत किया गया I काफले में रांची महानगर सेन्ट्रल मुहर्रम कमिटी के प्रधान महासचिव मो. इसलाम के साथ धवताल अखाड़ा के प्रमुख खलीफा जमशेद अली (पप्पू गद्दी), मो. रब्बानी, आफताब आलम, जमील गद्दी, महबूब आलम, मुख्य रूप से शामिल थे जो कारवां की अगुवाई कर रहे थे एवं काफले में सिटी डी एस पी, थाना प्रभारी लोअर बाजर, थाना प्रभारी हिन्द पीढ़ी, थाना प्रभारी डेली मार्केट, गोंडा थाना प्रभारी सहित अनेक गणमान्य पदाधिकारीगण शामिल थेI कर्बला चौक स्थित कर्बला में मौलाना तहजीबुल हसन ने द्वंद वरीय पदाधिकारीगण का पगड़ी बांधकर एवं बूके देकर स्वागत करते हुए शिया समुदाय द्वारा मातमी जुलूस निकाले जाने सम्बंधी विस्तृत जानकारी दी I

अपने निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त रांची एवं एस एस पी रांची ने कहा कि मुहर्रम को एतिहासिक बनाने के लिए मुहर्रम के अवसर पर प्रशासन की ओर से जो साधन एवं सुविधा पूर्व से दिया जाता रहा है इस वर्ष भी उनकी कोशिश होगी कि उस से और भी अच्छा सुविधा प्रदान किया जा सके I द्वंद वरीय प्रशासनिक पदाधिकारियों ने आपसी सौहार्द, एकता एवं भाईचारे के साथ मुहर्रम का त्योहार मनाने की रांची के तमाम लोगों से अपील करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी I विभिन्न स्थानों इमामबाड़े एवं कर्बला में स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से सेन्ट्रल मुहर्रम कमिटी के महासचिव अकीलुर्रहमान, हाजी बेलाल कुरैशी, मो. कासिम, मो. साबिर, मो. इश्तेयाक, शकील हबीबी, मो. अफरोज, गुड्डू भाई, मो. इम्तेयाज, मो. महजूद, मो. हुसैन, हैदर गद्दी, जावेद गद्दी, राजा भाई मो. सज्जाद, हाजी मो. फिरोज, सोनू भाई फिरोज अंसारी सहित अनेक गणमान्य खलीफा एवं पदाधिकारीगण शामिल थे I उक्त आशय की जानकारी रांची महानगर सेन्ट्रल मुहर्रम कमिटी के प्रधान महासचिव मो. इसलाम ने दी I


Share: