कौशाम्बी- ओवरलोड वाहनों का संचालन बेधड़क ,सड़के हो रही ध्वस्त
बालू लदे ओवरलोड वाहनों से क्यो छटपटा रहा कानून! ओवरलोड वाहनों पर क्यो नही होती कार्यवाही।
सूबे के मुख्यमंत्री के आदेशों का पलीता लगा रहे बालू लदे ओवरलोड वाहन एक तरफ मुख्यमंत्री जी की पहल है कि गड्ढा मुक्त कर सड़क को साफ सुथरा बनाए रखने के लिए अपील की थी वही कौशाम्बी में इन दिनों तेजी से रात के साए में बालू लदेओवरलोड वाहन सड़क की निकाल रहे हैं।जान अगर इसी तरह रहा तो मुख्यमंत्री जी की पहल को दरकिनार कर रोडो का ओवरलोड वाहन निकाल लेंगे जान क्यों कौशाम्बी की प्रशासन मौन है।सुरक्षित यातायात को लेकर बना कानून कौशाम्बी जिला में कागज के पन्नों में सिमटकर रह गया है। सड़क सुरक्षा को लेकर परिवहन विभाग व पथ निर्माण विभाग कितना गंभीर है इसका आकलन चंद मिनटों तक सड़क किनारे खड़ा होकर किया जा सकता है. ओवरलोड की बात करें तो इसे रोकने के लिए नियुक्तअधिकारियों का इससे कोई मतलब होना नहीं प्रतीत होता है ।
मनोज करवरिया