भारतीय जनतंत्र मोर्चा का दो दिवसीय हरमू नदी प्राण पुनर्जीवित संघर्ष यात्रा का हुआ आरम्भ

Share:

डॉ अजय ऑझा।

हरमू नदी को नाला में तब्दील करने का कौन है जिम्मेवार : धर्मेंद्र तिवारी ।

रांची, 31 जुलाई । भारतीय जनतंत्र मोर्चा के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा दो दिवसीय हरमू नदी प्राण पुनर्जीवित संघर्ष यात्रा का हरमू नदी के उद्गम स्थल सिमलिया से आज प्रारंभ करते हुए गंगानगर हरमू , विद्यानगर मुक्तिधाम, पीपी कंपाउंड एवं कडरू होते हुए रेडिसन ब्लू के पास आज के लिए समाप्त हुआ। यात्रा कल पुनः1 अगस्त को 10:00 बजे से तपोवन मंदिर से लेकर अनंतपुर पंचवटी अमरावती कॉलोनी, रेलवे कॉलोनी, कृष्णा पुरी, चुटिया होते हुए 21 महादेव के पास हरमू नदी जहाँ स्वर्णरेखा में मिल रही है तक कि यात्रा पूर्ण करेगी।

हरमू नदी के वास्तविक प्रकृतिक रूप का दोहन यात्रा के कर्म में साफ नजर आ रहा है। नदी जिस का स्वरुप जो कभी फैला हुआ एवं भव्य हुआ करता था। अब नाले की तरह बह रही है। हरमू नदी अब नदी नहीं एक नाले के रूप में नजर आ रही है। नदी के बगल में बसे हर मोहल्ले का जल-मल, नाली के पानी साथ इसमें आकर मिल रहा है । जिससे नदी का पानी का रंग बिल्कुल काले रंग का हो गया है साथ में कचरा, दुर्गंध, पानी में ऐसे जीव साफ़ नजर आ रहे हैं जो कि पानी को दूषित करने के लिए कारगर है। पूर्व में इसके पानी को लोग पीते, स्नान करते, घर में ब्याह शादी होने पर बगल में खोद करके वहां से मटकी से पानी निकाल कर के ले जाते थे। लेकिन अभी व्यवस्था ऐसी है कि जितने भी मवेशी मरते हैं सबको इसी में फेंक दिया जाता है। नदी के अंदर में कचरे का अंबार लगा हुआ है, नदी के किनारे-किनारे गंदगी का ढेर लगा हुआ है। भारतीय जनतंत्र मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि हरमू नदी के इस स्थिति का जिम्मेदार कौन है ? इसकी चर्चा भारतीय जनतंत्र मोर्चा नही करेगा। मगर हरमू नदी प्राण पुनर्जीवित के लिए जन भागीदारी तय करेंगी एवं “हर घर दस्तक” का आवाहन करते हुए राँची के हरमू नदी के प्राण को पुनर्जीवित करने के लिए हर सक्षम प्रयास किया जाएगा। उसके उपरांत सरकार एवं उसके विभाग का ध्यान इस और केंद्रित करने के लिए सरकार के जिम्मेदार मंत्री एवं अधिकारियों से मिलकर अभी वर्तमान की स्थिति से अवगत कराया जाएगा।

बरसात के दिनों में नदियों में पानी का तेज़ बहाओ रहता है बाढ आता है मगर हरमू नदी में अभी तक पानी का बहाव तो दूर, साफ पानी का बून्द तक नज़र नहीं आ रहा है। सरकार जनता से टैक्स लेती हैं तो सरकार का कर्तव्य बनता है कि लोगों को स्वच्छ वातावरण एवं स्वच्छ जल की उपलब्धता कराए। नगर पालिका की जिम्मेदारी है की लोगों को शिक्षित करें कचरा प्रबंधन के बारे में बताएं एवं सभी नालियों को इस नदी में जो मिला दिया गया है उसमें बहने वाले कचरे का प्रबंध किसी शीघ्र व्यवस्था करें।
आज की यात्रा में भारतेंदु झा, मनोज सिंह,अविनाश कुमार, दिलीप कुमार सिंह, दीपंकर करमाकर, अशोक ठाकुर, शुभम कुमार तिवारी, दुर्गेश कुमार चंद्रवंशी, अंशुल वर्मा, अधिवक्ता शिव शंकर जी, आर्यन पांडे, उपेंद्र यादव, राजीव रंजन सिंह, राजेश राम, जय राम आदि शामिल हुए।


Share: