भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से किया मुलाकात

Share:

डॉ अजय ओझा।

झारखंड के राजनीतिक परिस्थितियों पर हुआ विचार विमर्श।

रांची, 11 सितंबर । मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में भाकपा (माले) के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने मुलाकात की। इस अवसर पर दोनों के बीच राज्य में चल रहे विकासात्मक कार्यों सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। मौके पर विधायक विनोद सिंह एवं भाकपा (माले) के झारखंड राज्य सचिव मनोज भट्ट उपस्थित थे।

ज्ञातव्य हो कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पद पर रहते हुए खनन पट्टा हासिल करने के आरोप में चुनाव आयोग ने उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द करने की सिफारिश राज्यपाल से की है। लेकिन एक सप्ताह बाद भी राजभवन ने इसपर कोई निर्णय नहीं लिया है। इससे झारखंड राज्य में राजनीतिक उहापोह की स्थिति उत्पन्न हो गई है। सतारूढ़ झामुमो, कांग्रेस सहित अन्य सहयोगी दलों के प्रतिनिधि राज्यपाल से मिलकर अपना मंतव्य तत्काल जाहिर करने की मांग की। राज्यपाल ने आश्वासन भी दिया लेकिन अभी तक कोई निर्णय सामने नहीं आने से राजनीतिक अनिश्चितता बनी हुई है। सतारूढ़ दल इस स्थिति का जिम्मेदार विपक्षी भाजपा पार्टी को ठहरा रहे हैं।


Share: