सरकारी अस्पतालों में नही मिल रहा इलाज
२२ अप्रैल,कौशाम्बी। योगी जी के सत प्रतिसत निर्देशों को पलीता लगा रहा है सरसावा पियस्सी का प्रभारी चिकित्साधिकारी कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद अब सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों की उपस्थिति शून्य होती जा रही है जिससे मरीजो को इलाज नही मिल रहा है सरकारी अस्पताल में पहले भी चिकित्सको की उपस्थिति ठीक नही थी लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद जब से लॉक डाउन की घोषणा हुई है तब से सरकारी अस्पतालों में ब्यवस्थाये और खराब हो चुकी है, जिससे अस्पताल पहुचने वाले मरीजो को इलाज नही मिल रहा है।
सच्चाई जानने के लिए आज बुधवार को 04 बजे सरसावा स्थिति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँच कर वहा की हकीकत देखी गयी तो वहाँ पर स्थिति बेहद खराब थी पूरे अस्पताल में दो दर्जन लोगों की तैनाती किये जाने के बाद केवल एक डॉक्टर की उपस्थिति दिखाई पड़ी है।
“प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरसावा” में चारो तरफ गंदगी ही गंदगी का लगा अंबार, अस्पताल में चिकित्सकों के ना मिलने से मरीज वापस लौट रहे है। यही हाल अन्य प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में भी देखी जा रही है। जल्द ही सरसावा पियस्सी प्रभारी चिकित्साधिकारी का खुल सकता है राज।
मनोज करवरिया मो० 6387244837