ऋण देने के लिए सन्देश भेजकर ठगी शुरू, पुलिस शुरू किया जांच, सतर्क
अनु ‘गंगा’।
कोलकाता, 12 सितंबर। पूजा करीब है और ऐसे समय में जब लोग अधिक से अधिक खरीदारी कर रहे हैं तो ऋण की भी अधिकांश लोगों को जरुरत पड़ रही है। इसका फायदा उठाकर बहुत से लोग ठगबाजी कर रहे हैं। इसके लिए कई तरह से फोन कॉल या फर्जी सन्देश व्हाट्सअप या सन्देश के माध्यम से भेज रहे हैं। इसे देखते हुए कोलकाता पुलिस ने नागरिकों को सतर्क करना शुरू कर दिया है।
पूजा की खरीदारी के लिए अधिकांश लोग ऋण लेते हैं लेकिन इसके माध्यम से उन्हें नुकसान भुगतना पड़ता है। सूत्रों के अनुसार चाइना से कुछ लोग व्हाट्सअप या मैसेज के जरिए ऐसे सन्देश भेजकर ठगी करा रहे हैं। इसे देखते हुए कोलकाता पुलिस ने नागरिकों को सतर्क करना शुरू कर दिया है।
बताया जा रहा है कि व्हाट्सअप या मैसेज के जरिए लोन लेने के बदले में कई गुना रूपए लौटाना पड़ता है। रूपये न देने पर सोशल मीडिया पर आपके गंदे फोटो फैलाने की धमकिया मिल सकती हैं। इसे देखते हुए पुलिस ने नागरिकों को सतर्क करना शुरू कर दिया है। पुलिस सूत्रों ने कहा है कि लोन एप लोगों को खतरे में डाल रही है। पिछले साल से ही ऐसे एप के माध्यम से ठगी का कारोबार शुरू हो चुका है जो तेजी से चल रहा है। इसके मद्देनजर कोलकाता पुलिस मुख्यालय लालबाजार के जानकर्ताओं ने इस तरह के करीबन डेढ़ सौ से अधिक लोन एप बंद करवाने की कोशिश में लगे हैं। लेकिन इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है। दूसरी तरफ चाइना के ठगबाज इस तरह के एप का नाम बदलकर भेज रहे हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार चाइना ठगबाजों का कार्यक्षेत्र नेपाल का काठमांडू है। काठमांडू के कई जगहों पर नेपाली युवक-युवतियां कॉल सेंटर खोलकर फोन कॉल या संदेश भेज रहे हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पूजा के मौसम का लाभ उठाते हुए ठगबाज उनलोगों को सन्देश भेज रहे हैं जो बेहतर सामान खरीदना चाह रहे हैं। इसके लिए वे लोग सन्देश या व्हाट्सअप पर एक लिंक भेज रहे हैं जिसपर क्लिक करने से ही एक एप डाऊनलोड होगा जिसमे आपसे कई जाकारियां मांगी जाएंगी। व्यक्तिगत तथ्य देने के बाद भी ऋण नहीं मिलेगी बल्कि आपके बैंक खाते की जानकारी मांगी जाएंगी क्योंकि आपके खाते में ही रूपये आएंगी। इन एप के माध्यम से अधिकांशतः पांच से दस हजार रूपये ऋण दिए जाते हैं।
पुलिस की तरफ से बताया गया है कि ऋण मिलने के कुछ दिनों बाद से ही रूपये वापस मांगा जाएगा। रूपये वापस देने के बाद ब्याज मांगा जाएगा। वह ब्याज मासिक नहीं बल्कि साप्ताहिक या दैनिक होगा। इस तरह से दोगुने रूपये वसूल लिए जाएंगे। वह रूपये न देने पर ऋण लेने वाले व्यक्ति या महिला को ब्लैकमेल करना शुरू करेंगे जिसका अनदेखी करने पर आपका अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी दी जाएगी।
पुलिस मुख्यालय की तरफ से बताया गया है कि पूजा के समय ये ठगबाज इस तरह से रूपये ऐंठने का प्रयास करते हैं। इसलिए यदि कोई ऐसा सन्देश आता है तो उनकी अनदेखी करें।