कांग्रेस की जिलास्तरीय गौरव यात्रा का शुभारंभ 9 अगस्त से
डॉ अजय ओझा।
कांग्रेस के झारखंड प्रभारी अविनाश पाण्डे शुभारंभ के लिए कल पंहुचेंगे रांची।
रांची, 8 अगस्त । अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के द्वारा उदयपुर संकल्प शिविर में लिए निर्णय के आलोक में राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत आजादी के 75 वें वर्षगांठ के अवसर पर झारखण्ड भी में हर जिला स्तर पर 75 किमी की पदयात्रा जिसका नाम है आजादी की गौरव यात्रा है कल से ही शुभारंभ हो रहा है, झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रभारी अविनाश पांडे जी इस कार्यक्रम के शुभारंभ के लिए कल रांची पहुंचेंगे यह छह दिवसीय यात्रा हर जिले के अंदर जो महत्वपूर्ण ऐतिहासिक स्थल सांस्कृतिक प्रतीक स्थल हैं उन सभी स्थलों को छूती हुई और यात्रा के क्रम में जनता की भागीदारी लेते हुए इसे सफल बनाना है।
झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रभारी कल सेवा विमान से दिन में 12.05 बजे रांची बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे वहां से सीधे 12.15 बजे से 01.15 बजे तक दीक्षांत मंडप मोरहाबादी रांची पहुंचकर विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर पर आयोजित समारोह में शामिल होंगे तत्पश्चात रांची जिला ग्रामीण काँग्रेस कमिटी के तत्वाधान मे आयोजित राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम गौरव यात्रा का शुभारंभ दिन में 2. 00 बजे सिलागांई (चान्हो) से करेंगे 2 बजे से 4.00 बजे तक पदयात्रा कार्यक्रम में शामिल रहेंगे वहां से 4.30 बजे रांची एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे और संध्या 6.40 बजे इंडिगो सेवा विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे l
प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि छह दिनों तक चलने वाली गौरव यात्रा की तैयारी पूरी कर ली गयी है जिला संयोजकों के साथ आज़ादी के 75वीं वर्षगांठ पर दिनांक 9 से 14 अगस्त 2022 के बीच सभी जिलों में आयोजित कीए जाने वाली 75 कि.मी. की गौरव यात्रा के मार्ग निर्धारण से लेकर व्यवस्था संबंधित जिला वार बैठक जिला संयोजक गण के उपस्थिति में संपन्न हो चुकी है सभी वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की उपस्थिति सम्बध्द जिलों गौरव यात्रा के दौरान रहेगी l
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि आज राष्ट्र के सामने जो महत्वपूर्ण चुनौतियां है चाहे वो रोजगार की हो, महंगाई की हो, कानून व्यवस्था की हो, हमारे अर्थव्यवस्था से संबंधित उनसे जुड़ी हुई हो, साथ ही साथ स्थानीय मुद्दों को लेकर इस यात्रा में एक संदेश लेकर माननीय सोनिया गांधी जी एवं राहुल गांधी जी के निर्देश एवं नेतृत्व में यह गौरव यात्रा 09 अगस्त से शुरू होकर 14 अगस्त तक पूर्ण होगी। कुछ जगहों पर 13 अगस्त को भी पूर्ण हो सकती है साथ ही साथ 15 अगस्त को राज्य के राजधानी रांची में आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर अमृत महोत्सव के अवसर पर एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन राजधानी रांची में होना निश्चित हुआ है।