प्रयागराज:1 ईंट 1 रूपए के पीडब्ल्यूएस शिक्षालय के साथ मानवाधिकार की लौ को आर पी दूबे ने पश्चिम मध्य दक्षिण भारत में फैलाया

Share:

जतिन कुमार चतुर्वेदी

निर्धन बेसहारा बच्चों को निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा।
मानवाधिकार संरक्षण के साथ शिक्षा क्रांति।

भारत वर्ष के सभी राज्यों तथा नेपाल व इटली में रह रहे कुछ भारतीयों को 1 ईंट 1 रूपए के जन सहयोग से निर्माणाधीन पीडब्ल्यूएस शिक्षालय से जोड़ने के बाद अब एनजीओ पीडब्ल्यूएस तथा राष्ट्रीय मानवाधिकार व भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो के सदस्यों ने इस शिक्षालय से अधिकतम राष्ट्रभक्त हिंदुस्तानियों को जोड़ना शुरू कर दिया है। इस मुहिम को राष्ट्रीय मानवाधिकार व भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आर पी दूबे (गांधीनगर, गुजरात) ने पश्चिम मध्य दक्षिण भारत में विस्तार देना शुरू कर दिया है।
उपरोक्त के बावत पीडब्ल्यूएस मानवाधिकार प्रमुख आर के पाण्डेय एडवोकेट (हाई कोर्ट इलाहाबाद) ने बताया कि आर पी दूबे ने अभी तक गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट राज्यों से लोगों को इस अभियान से जोड़ चुके हैं जबकि जल्द ही वह अपने समर्थकों सहित पूरे भारत में पीडब्ल्यूएस शिक्षालय अभियान को तेज गति प्रदान करेंगे।
बता दें कि यह संगठन मानवाधिकार संरक्षण व भ्रष्टाचारमुक्त भारत के साथ शिक्षा क्रांति को समर्पित है।


Share: