कुआँ धसकने से दो की मौत एक घायल

Share:

शिव नारायण त्रिपाठी।
शहडोल। कुआँ धसकने से दो की मौत हुई है जबकि एक गंभीर रूप से घयाल हो गया है जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल शहडोल में भर्ती कराया गया है।

यह पूरा मामला मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के ब्योहारी थानांर्तगत ग्राम पपडेरी का है। जहाँ शुक्रवार को एक कुआँ धसकने से उसमें दबने से तीन लोगों के मौत की खबर सामने आयी, जिस खबर के प्रकाशन के लिए हमें खेद है। वहीं देर रात प्रशासनिक सूत्रों से जानकारी मिली कि लगभग 10 घंटे चले रेस्क्यू आपरेशन के बाद एक व्यक्ति को जिंदा बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि 25 फिट नीचे मलबे में दबे रहने के बाद भी रमेश सेन की सांस चलती रही लेकिन वहीं दो अन्य जिंदगी की यह जंग हार गए। रेस्क्यू के दौरान राजेश गोंड़ व मोतीलाल कोल का शव बाहर निकाला गया ।

देर रात विधायक, कलेक्टर व एस पी पहुंचे

ब्योहारी के ग्राम पपरेडी मे पुराने कुँए की सफाई के दौरान धसकने से 3 लोग मलबे में दब गए हैं।जानकारी के बाद ब्योहारी पुलिस ने रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया। इस मौके पर पहुंचे विधायक ब्योहारी शरद कोल, कलेक्टर डा सत्येन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी ने मृतकों के परिजनों को ढ़ाढस बंधाते हुए समझाइश दी।हादसे में मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि के साथ ही संकटापन्न से 10-10 हजार एवं राष्ट्रीय परिवार सहायता से 20-20 हजार रुपए की मदद राशि जारी कलेक्टर ने स्वीकृति दी। साथ ही घायल रमेश को जिला चिकित्सालय शहडोल भिजवाकर त्वरित एवं निःशुल्क उपचार की भी व्यवस्था कराई।


Share: