झारखंड के सभी जिलों में कांग्रेस ने निकाली आजादी गौरव यात्रा

Share:

डॉ अजय ओझा।

रांची, 13 अगस्त । आजादी की गौरव यात्रा झारखण्ड के सभी जिलों में निकाली गई, देश के आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के शुभ अवसर पर 75 किलोमीटर की लंबी अमृत महोत्सव गौरव यात्रा कार्यक्रम के पांचवें दिन झारखण्ड प्रदेश काँग्रेस कमिटी के प्रभारी अविनाश पांडे जी एवं प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर जी की मौजूदगी में धनबाद हजारीबाग चतरा एवं लातेहार में गौरव यात्रा निकाली गयी l

कांग्रेसजनों ने सिटी सेंटर स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण अर्पित कर एवं बैंक मोड़ स्थित बिरसा मुंडा जी के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण अर्पित कर अमृत महोत्सव गौरव यात्रा का शुभारंभ झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी श्री अविनाश पांडे जी, झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर जी,झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता एवं कृषि मंत्री बादल पत्रलेख कार्यकारी अध्यक्ष जालेश्वर महतो विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह, अखिल भारतीय कॉंग्रेस कमिटी के सचिव प्रणव झा की उपस्थिति में किया गया और धनबाद से बैंक मोड़,गोधर,केंदुआ-करकेन्द,एकड़ा,सिन्दरा,सिजुआ होते हुए बड़ी संख्या में कांग्रेसजन एवं स्थानीय नागरिक गण पदयात्रा में शामिल रहे तदुपरांत गौरव यात्रा कतरास पहुंची और कतरास पहुंचकर पदयात्रा कार्यक्रम एक सभा में परिणत हुआ।

मौके पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि आदरणीय श्रीमती सोनिया गांधी जी के दिशा निर्देश पर आजादी के अमृत महोत्सव यह गौरव यात्रा निकाली गयी है उन्होंने कहा कि जिस संविधान की रचना बाबा साहब ने की जिसने हिन्दुस्तान के नागरिकों को अधिकार दिए l

इस आजादी की 75 वर्षों में जिसकी आजादी को लेकर देश में खुली सांस लेने का आश्वासन देश की जनता को हमने दिया था,आज पुनः एक बार देश खतरे में आई है,वर्तमान केंद्र सरकार के द्वारा देश की संविधान,देश की संवैधानिक संस्थानों का दुरुपयोग किया जा रहा है,जो लोगों से छुपा नहीं है,कांग्रेस पार्टी गौरव यात्रा के माध्यम से देश के लिए कांग्रेस पार्टी के द्वारा किए गए महत्वपूर्ण ऐतिहासिक उपलब्धियों एवं पार्टी के विचारधाराओं से लोगों को अवगत कराने का प्रयास करेगी,आगे उन्होंने पदयात्रा कार्यक्रम की ऐतिहासिक भीड़ देखकर अभिभूत होते हुए कहा कि संगठन के कार्यों में लगे काँग्रेस जन निरंतर लगे हुए हैं और इस गौरव यात्रा को भी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मार्गदर्शन में जिला कमिटी ने ऐतिहासिक बनाने का काम किया है, इसके लिए प्रदेश के सभी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सहित जिला कमेटी को शुभकामनाएं देते हुए सभी कांग्रेसजनों के प्रति उन्होंने आभार प्रकट करता हूँ ।
उन्होंने कहा कि देश की आजादी इतनी आसानी से नहीं मिली,उस आजादी की लड़ाई में हजारों हजार क्रांतिकारी जांबाज सिपाहियों ने अपनी कुर्बानी देकर देश को आजादी दिलाई और उस लड़ाई में कांग्रेस का उल्लेखनीय एवं ऐतिहासिक योगदान रहा है।
कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के द्वारा देश के आजादी की 75वें वर्षगांठ के शुभ अवसर पर 75 किलोमीटर की पदयात्रा का कार्यक्रम आयोजित किया जाना कांग्रेस पार्टी की ऐतिहासिक पहल है। आगे उन्होंने कहा कि इस पदयात्रा कार्यक्रम को झारखण्ड के सभी जिला में मजबूती के साथ सफलतापूर्वक ऐतिहासिक बनाने के लिए जिला अध्यक्ष सहित जिला के सभी कांग्रेसजन लगातार लगे हुए हैं श्री ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी गौरव यात्रा के माध्यम से देश के लिए कांग्रेस के द्वारा किए गए ऐतिहासिक एवं उल्लेखनीय कार्यों,उपलब्धियों एवं पार्टी के विचारधाराओं से लोगों को अवगत कराने की जरूरत है,कांग्रेस पार्टी के शासनकाल में देश में बड़े बड़े उद्योग,कल कारखाने,शैक्षणिक संस्थान एवं अस्पताल के साथ-साथ सैकड़ों ऐतिहासिक संस्थानों की स्थापना की गई जबकि मौजूदा समय में इन्हें या तो नष्ट किया जा रहा है या अपने पूंजीपति मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए इनका उपयोग किया जा रहा है l
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश में कोलियरीयो एवं बैंकों का राष्ट्रीयकरण,संचार क्रांति व पंचायती राज का गठन एवं सैकड़ों योजनाएं धरातल पर लाकर लोगों को रोजगार मुहैया कराने का काम किया है,भारतीय इतिहास में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी,जवाहरलाल नेहरु,डॉ राजेंद्र प्रसाद,सरदार पटेल,लाल बहादुर शास्त्री,सुभाष चंद्र बोस इंदिरा गांधी के आदर्शों पर चलने की जरूरत है,उनका उद्देश्य और सपना था कि हमारा भारत सुंदर, सशक्त एवं आजाद हो जिससे देश के हर नागरिक अमन-चैन,भाईचारे के साथ रहे l

     कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री सह धनबाद जिला के प्रभारी मंत्री बन्ना गुप्ता एवं कृषि मंत्री बादल पत्रलेख जी ने भी अपने संबोधन में मुख्य रूप से कहा  देश की वर्तमान मोदी सरकार सभी मोर्चे पर विफल रही है,महंगाई चरम सीमा पर है,बेरोजगार त्रस्त हैं,लोग आर्थिक संकटों से जूझ रही है इसके बावजूद केंद्र सरकार लापरवाह बनी हुई है,देश में अर्थव्यवस्था चरमरा गई है,जिससे स्पष्ट प्रतीत होता है कि केंद्र की मोदी सरकार पूंजीपतियों,दलालों के हाथों बिक चुकी है,ऐसे विफल मोदी सरकार को कांग्रेस पार्टी उखाड़ फेंकने का काम करेगी।

मौके पर झारखंड में कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो ने कहा कि गौरव यात्रा कांग्रेस पार्टी की एक ऐतिहासिक कार्यक्रम है इस कार्यक्रम के माध्यम से देश में कांग्रेस के द्वारा ऐतिहासिक कार्यों एवं उपलब्धियों के साथ-साथ पार्टी के विचारधारा को लोगों तक पहुंचाने का काम करेगी,वर्तमान केंद्र की मोदी सरकार सभी मोर्चे पर विफल रही है,महंगाई बेरोजगारी चरम सीमा पर है,लोग आर्थिक संकटों से जूझ रही है इसके बावजूद केंद्र की मोदी सरकार मूकदर्शक बनी हुई है ऐसे पीपल मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत हैं।
कार्यक्रम में झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए संवैधानिक संस्थानों का दुरुपयोग कर रही है गौरव यात्रा के माध्यम से हम सभी कांग्रेसी जनों को लोगों के बीच कांग्रेस पार्टी के द्वारा किए गए उपलब्धियों एवं उनके विचारधाराओं को लोगों तक ले जाने की जरूरत है।
धनबाद के कार्यक्रम में झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी एवं जिला संयोजक जय शंकर पाठक मोर्चा संगठन के प्रभारी रविन्द्र सिंह पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, युवा कॉंग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज भी उपस्थित थे l
धनबाद के बाद हजारीबाग जिला अन्तर्गत पदमा प्रखण्ड में गौरव यात्रा कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी एवं प्रदेश अध्यक्ष ने हिस्सा लिया इस कार्यक्रम में जिला संयोजक मानस सिन्हा सहित सभी वरिष्ठ कॉंग्रेस जन उपस्थित थे l गौरव यात्रा की शुरुआत पांडे होटल के समीप से होकर सूरजपूरा सूजी करमा तीलीर बिहारी चंपाडीह
रोमि बंगला चौक होते हुए पदमा गेट पहुंची तदुपरांत चतरा जिला अन्तर्गत इटखोरी प्रखंड में आयोजित गौरव यात्रा में प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष झारखण्ड सरकार के मंत्री गण कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अन्वर शामिल रहे इटखोरी के कार्यक्रम के बाद लातेहार जिला अन्तर्गत बालूमाथ प्रखंड में आयोजित गौरव यात्रा में शामिल हुए यहां के कार्यक्रम में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह जिला संयोजक सुखदेव भगत भी उपस्थित थे l

9 से लेकर 14 अगस्त तक चलने वाले आजादी की गौरव यात्रा के छठवें दिन खूँटी पश्चिम सिंहभूम सरायकेला खरसावां में गौरव यात्रा के कार्यक्रम में झारखण्ड प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रभारी अविनाश पांडे एवं प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर शामिल होंगे।


Share: