छत्तीसगढ़ में बेकाबू हुआ कोरोना, हॉटस्पॉट कठघोरा के लिए विशेष टीम का गठन

Share:

रायपुर, 13 अप्रैल (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में कोरोना संकट ने राज्य सरकार को भी पेरशानी में डाल दिया है। कुछ दिनों पहले तक वाहवाही लूट रही छत्तीसगढ़ सरकार के हाथ पांव फूल रहे हैं। राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार हो रहे इजाफे को देखते हुए सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने चार वरिष्ठ अधिकारियों की एक विशेष टीम का गठन किया है। जो कि इस क्षेत्र की देखरेख करेगी। मंत्री जयसिंह अग्रवाल की पहल पर यह टीम गठित की गई है। इसकी जानकारी स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने दी। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने यह जानकारी ट्वीटर के माध्यम से दी है। उन्होने ट्वीट करते हुए लिखा है कि मंत्रिमंडल के सहयोगी जय सिंह अग्रवाल कि पहल पर हमने कटघोरा-कोरबा कोविड-19 क्षेत्र की देखरेख करने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया है। इस टीम में सी आर प्रसन्ना, विशेष सचिव, विलास भोसकर, आईएएस (ओएसडी), डॉ सुंदरानी, ​​इंटेंसिविस्ट और आसिम खान, उप निदेशक स्वास्थ्य को शामिल किया गया है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार की लापरवाही की वजह से कोरोना वायरस का संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है। राज्य में के कोरबा जिले में लगातार जमात के संपर्क में आये व्यक्तियों ने छत्तीसगढ़ में बीते 72 घंटे में ही कोरोना मरीजों की संख्या में उछाल ला दिया है। इस घटना के बाद ही राज्य सरकार ने आनन फानन में मास्क लगाना अनिवार्य घोषित कर दिया। राज्य में 31 कोरोना पॉजिटिव हैं, जिनमें दिल्ली जमात से संबंधित 21 लोग हैं।


Share: