पानीपत : लॉकडाउन में महिला ने चार बच्चों को जन्म दिया
-यूपी के शामली जिला के गांव खंदरावली की निवासी है जच्चा
पानीपत, 13 अप्रैल (हि.स.)। पानीपत में लॉक डाउन के बीच मॉडल टाउन स्थित मल्होत्रा अस्पताल में काजल पत्नी सोनित निवासी गांव खंदरावली जिला शामली उत्तर प्रदेश ने चार बच्चों को जन्म दिया है। जच्चा व बच्चे की हालत गंभीर है। चारों बच्चों को जहां नर्सरी में रखा गया है, जच्चा को बेहतर उपचार के लिए दूसरे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। डॉ. पुनीत मल्होत्रा ने बताया कि 28 माह की गर्भवती काजल को उनके अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, काजल की हालत सामान्य नहीं थी, उनका प्रयास था कि काजल की डिलीवरी सामान्य हो, लेकिन काफी प्रयास के बाद भी काजल की हालत सामान्य नहीं हुई। काजल का उपचार कर रहे डॉक्टरों व उन्हें पहले से पता था कि काजल के पेट में चार बच्चे पल रहे है। काजल व बच्चों की हालत को ध्यान में रख कर अनुभवी डॉक्टरों से विचार-विमर्श के बाद सोमवार की शाम को काजल की सर्जरी कर चारों बच्चों को जन्म दिलवाया गया। जन्म लेने वाले बच्चों में तीन लड़के व एक लड़की है। बच्चों का वजन 800 ग्राम से लेकर एक किलोग्राम के बीच है, दो बच्चों का वजन एक किलोग्राम है और दो का 800 ग्राम है, इसके चलते बच्चों को नर्सरी में दाखिल किया गया है। चारों बच्चों को सामान्य हालात में लाने के लिए करीब एक माह तक नर्सरी में रखा जाएगा, देखरेख ठीक होने व मां का दूध मिलने पर बच्चें एक माह से पहले भी सामान्य हो सकते है। बच्चों के पिता सोनित ने बताया कि उनकी पत्नी की हालत अभी चिंताजनक है बच्चे भी नर्सरी में भर्ती हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/विकास/विकास