छोटे भाई यशभद्र सिंह पक्ष में जमकर प्रचार कर रहे चंद्र भद्र सिंह “सोनू”
सौरभ सिंह सोमवंशी।
लखनऊ। सुल्तानपुर जनपद में एक विधानसभा है “इसौली” वही इसौली जो श्रीपति मिश्रा के रूप में उत्तर प्रदेश को एक मुख्यमंत्री दे चुकी है वहीं से वर्तमान में बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार हैं यश भद्र सिंह उर्फ मोनू सिंह उनके बड़े भाई हैं चंद्र भद्र सिंह उर्फ सोनू,जो लगातार अपने छोटे भाई के पक्ष में प्रचार कर रहे है सिर्फ सोनू ही नहीं उनकी बहन और उत्तर प्रदेश की सियासत में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के दौरान अध्यक्ष का चुनाव लड कर चर्चा में रहने वाली उनकी बहन अर्चना सिंह भी अपने भाई के पक्ष में लगातार प्रचार कर रही हैं और जन समर्थन मांग रही हैं।
सोनू सिंह उत्तर प्रदेश में किसी पहचान के मोहताज नहीं है इसौली विधानसभा से ही वह तीन बार विधायक रहे हैं 2014 के लोकसभा सुल्तानपुर के चुनाव में उन्होंने वरुण गांधी की मदद की उनके साथ रहे परिणाम हुआ कि वरुण गांधी को 410348 वोट मिले।
बाद में परिस्थितियां ऐसी हो गई कि स्वयं चंद्र भद्र सिंह सोनू सिंह को मेनका गांधी के खिलाफ 2014का चुनाव लड़ना पड़ा और मेनका गांधी को सिर्फ लगभग 14000 वोटों से सुल्तानपुर में विजयश्री प्राप्त हुई लोग दबी जुबान से यह भी कहते हैं कि मेनका गांधी को यह चुनाव जिताया था।
मेनका गांधी जैसे बड़े कद वाले प्रत्याशी की इस दशा की चर्चा पूरे देश में हुई और देश के पॉलिटिकल पंडितों ने यहां तक कहा कि उनको शायद इसीलिए कैबिनेट मंत्री भी नहीं बनाया गया।
पिछली बार मोनू निर्दलीय उम्मीदवार थे इसके बावजूद उनको करीब 43000 मत प्राप्त हुए थे अबकी बार यश भद्र सिंह उर्फ मोनू बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर प्रत्याशी हैं और दमदारी के साथ चुनाव लड़ रहे हैं उनकी जनसभाओं में हजारों लोगों की भीड़ हो रही है और लोग मोनू भैया जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं।
मोनू सिंह के सामने भारतीय जनता पार्टी ने ओम प्रकाश पाण्डेय उर्फ बजरंगी तो समाजवादी पार्टी ने सुल्तानपुर के पूर्व सांसद मोहम्मद ताहिर व कांग्रेस ने भी एम यादव को मैदान में उतारा है।
मीडिया से बात करते हुए यश भद्र सिंह उर्फ मोनू सिंह कहते हैं कि मैं जन समस्याओं को लेकर जनता की अदालत में आया हूं और पिछले 10 वर्षों से इसी जनता की सुख दुख में शामिल होता रहा हूं यह मेरे पूजनीय पिता बाबू इंद्र भद्र सिंह की विधानसभा रही है और उन्होंने इसे अपने खून और पसीने से सींचा है मैं अपनी लड़ाई किसी से नहीं मानता मेरी लड़ाई जन समस्याओं से है पत्रकारों के द्वारा समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के मूल वोट बैंक की सेंधमारी के आरोप पर उन्होंने कहा कि यह जनता मेरे लिए भगवान है और उसका आशीर्वाद मेरे साथ है मुझे किसी चीज की चिंता नहीं है।