चार बार विधायक रहा अब स्कूटर से प्रचार कर रहा ये नेता

Share:

सुरेश बहादुर सिंह, वरिष्ठ पत्रकार।

अपनी सादगी एवं ईमानदारी के लिए पूरे प्रदेश में लोकप्रिय हैं अनुग्रह नारायण सिंह।

प्रयागराज। वर्तमान पूंजीवादी राजनीति में लोग एक बार विधायक या ब्लॉक प्रमुख हो जाते हैं तो लग्जरी लाइफ़स्टाइल के आदी हो जाते हैं वहीं पर प्रयागराज के शहर उत्तरी से कांग्रेस के टिकट पर मैदान में उतरे अनुग्रह नारायण सिंह की सादगी लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है अनुग्रह नारायण सिंह प्रयागराज की शहर उत्तरी जिसे उत्तर प्रदेश के सर्वाधिक साक्षर वोटरों की विधानसभा कहा जाता है वहां से चार बार के विधायक रह चुके हैं। आपातकाल के बाद हुए चुनाव में अनुग्रह नारायण इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष बने। इसी कारण युवा उनके राजनीति के केंद्र में रहे उनकी सादगी, शालीनता और विनम्रता की चर्चा पूरे प्रदेश में होती है जहां लोग अपना चुनाव प्रचार बड़ी-बड़ी लग्जरी गाड़ियों, काफिलों और तामझाम के साथ कर रहे हैं वहीं पर अनुग्रह नारायण सिंह अपने स्कूटर और अत्यधिक आवश्यकता पड़ने पर वैगनआर कार से अपना चुनाव प्रचार कर रहे हैं। अपना स्कूटर लेकर अपने मंफोर्डगंज स्थित आवास से अनुग्रह नारायण सिंह 11 बजे चुनाव प्रचार के लिए निकलते हैं उनके साथ कांग्रेस के प्रयागराज महानगर अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा अंशुमन भी साथ होते हैं अनुग्रह नारायण जगह-जगह पर स्कूटर खड़ा कर लोगों से जन समर्थन मांगते हैं यही उनकी दिनचर्या है, अनुग्रह नारायण की गिनती कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में होती है वह कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य और उत्तराखंड के प्रभारी रह चुके हैं छात्र राजनीति से नेता बनने वाले अनुग्रह नारायण सिंह उस विधानसभा से मैदान में हैं जिसे बुद्धिजीवियों, साहित्यकारों, न्यायविदों व राजनीतिक हस्तियों का समन्वय केंद्र कहा जाता है, यही से वो चार बार विधायक रह चुके हैं।

अनुग्रह नारायण सिंह को मैं तब से जानता हूं जब वह इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र संघ के अध्यक्ष चुने गए थे वो सुचिता की राजनीति करते हैं, सिद्धांत की राजनीति करते हैं, और विचारों की राजनीति करते हैं उनके जैसा ईमानदार और सत्यनिष्ठ व्यक्ति का राजनीति में रहना अति आवश्यक है। अनुग्रह नारायण सिंह जी से जब कोई भी मदद मांगने जाता है तो वह नहीं देखते जिसके खिलाफ खड़ा होना है उसका कद क्या है, उसका पद क्या है और उसको राजनीतिक संरक्षण कहां से प्राप्त हो रहा है,निश्चित रूप से मैं यह कह सकता हूं अनुग्रह नारायण सिंह जैसे राजनेताओं का राजनीति में आना अति आवश्यक है।


Share: