ब्रेकिंग प्रतापगढ़ न्यूज़ : युवक ने फांसी के फंदे पर झूल कर खत्म कर ली अपनी जीवन लीला!!

Share:

जतिन कुमार चतुर्वेदी।

जेठवारा थाना क्षेत्र सराय इन्द्ररावत के गरीब शाह की तकिया ग्राम सभा के एक युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या। बीती रात विद्यार्जन उर्फ पेंटर 32 पुत्र स्वर्गीय रघुनाथ गौतम ने गमछे के सहारे छत के चूल्हे से लटक कर की आत्महत्या। सुबह जब परिजनों ने देखा तो इसकी सूचना ग्राम प्रधान सराय इंद्रावत सज्जन लाल को दिया जेठवारा पुलिस की निगरानी में शव को नीचे उतारा गया। विद्यार्जन पेंटर चार भाइयों में सबसे बड़ा था अत: इसकी शादी नहीं हुई थी यह नशेड़ी टाइप का व्यक्ति था । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


Share: