शुआट्स में कुलपति करेंगे झण्डारोहण
नैनी, प्रयागराज। सैम हिग्गिनबाॅटम कृषि प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान विश्वविद्यालय (शुआट्स), प्रयागराज में 72वां गणतंत्र दिवस परंपरागत तरीके से मनाया जायेगा। इस उपलक्ष में प्रातः 9.00 बजे दीक्षान्त समारोह स्थल पर मुख्य अतिथि कुलपति मोस्ट रेव्ह. प्रो0 राजेन्द्र बी. लाल द्वारा झण्डारोहण किया जायेगा। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स द्वारा मार्च पास्ट किया जायेगा। कार्यक्रम के आयोजन में कोविड-19 के मद्देनजर शासन की गाईडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए सभी लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा। कार्यक्रम का आयोजन आनलाईन अधिकारिक यू-ट्यूब चैनल शुआट्स कनेक्ट के माध्यम से लाईव भी किया जायेगा।