भाजपा कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाई अंबेडकर जयंती

Share:

जतिन कुमार।

अम्बेडकर चौराहे पर भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के उपरांत आज भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर की जन्म जयंती भाजपा कार्यालय पर जिला अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में धूम धाम से मनाई गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक राजेंद्र मौर्य उपस्थित रहे।

जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव बताया कि बाबा साहब ने किस तरह वंचित समाज को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष किया। बाबा साहब का सपना था कि सभी वर्गों को समानता का अधिकार मिले।मुख्य अतिथि विधायक राजेंद्र मौर्य ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और प्रदेश सरकार भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर के सपनों का भारत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। यह सरकार गरीबों एवं वंचितों की सरकार है।

विधायक ने बताया कि बाबा साहब का कहना था हमारे आदर्शों/मूल्यों /सिद्धांतों पर जो चलेगा वह सच्चा अंबेडकरवादी है।जो हमारी पूजा करके हमें देवता बना देगा वो मिथ्या में विश्वास करता है, हमारे आदर्शों पर नहीं और वो कभी अंबेडकरवादी नहीं हो सकता है।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष देवानंद त्रिपाठी, जिला मंत्री रामआसरे पाल, गजराज सिंह, आलोक गर्ग , शुशील दुबे पंकज सिंह, देवराज ओझा, संतोष सिंह, जिला प्रवक्ता राघवेंद्र शुक्ल आदि लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री राजेश सिंह ने किया।


Share: