पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी की जयंती मनाई गई

Share:

उर्मिला शर्मा।

आज सांस्कृतिक प्रकोष्ठ गंगापार द्वारा फूलपुर स्थित महाकालेश्वर मंदिर परिसर में पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी की जयंती मनाई गई।जिसमे मुख्यातिथि के रूप में पधारे काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता ने पंडित जी के प्रतिमा पर पुष्पांजलि समर्पित कर उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पंडित जी जो सपना राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ में रहते हुए जो सपना देखा था आज उसे भारतीय जनता पार्टी पूरा कर रही है।विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी जी ने अपने संबोधन में कहा कि उपाध्याय जी ने ही सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को ध्यान मे रखते हुए अंत्योदय की शुरुआत की।सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की सह संयोजिका डा आभा श्रीवास्तव ने आए हुए अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापित किया।संयोजक विकास इलाहाबादी,सह संयोजक विकास मिश्रा व धनंजय शाश्वत ने अतिथियों को अंगवस्त्र व माल्यार्पण कर स्वागत किया। उक्त अवसर पर भाजयुमो उपाध्यक्ष चंद्रजीत यादव अमरीक यादव ,चंचल पांडेय, दीपक केसरवानी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।


Share: