भुवनेश्वर के पास जगल मे भीषण आग

Share:

समीर रंजन।
भुवनेश्वर के पास के जंगल मेंं आग लगने की खबर है । ताजा जानकारी के अनुसार खर्धजिला के बालूगा वन विभाग इलाके में बेलडी गाव के पास जंगल मे आग लग गयी है । हरसाल गर्मी के दिनो इस जंगल मे आग लग जाती है । बता पाना मुश्किला है की आग की शुरूआत कैसे हुई। इसकी जाँच भी नही करती है बेलुगाव के वन विभाग वाले ।आग पर काबू पाना मुश्किल होगा। कयी प्रकार के वन जीव की जान खतरे में पड जायेगी।


Share: