बांसी नगर में सफाई व्यवस्था को किया जाए चुस्त-दुरुस्त- चेयरमैन

Share:

रवीन्द्र श्रीवास्तव।

सिद्धार्थनगर, अक्तूबर 27 । बारावफात को देखते हुए नगर पालिका बांसी कार्यालय पर मंगलवार को नगर पालिका चेयरमैन मोहम्मद इदरीश पटवारी की अध्यक्षता में सफाई नायको एक महत्वपूर्ण बैठक ली गई जिसमें निर्देश दिया गया कि पर्व को देखते हुए सफाई व्यवस्था पूरी तरह से सुदृढ़ कर दी जाए।
चेयरमैन मोहम्मद इदरीश पटवारी ने कहा कि आगामी 30 तारीख को बारावफात का पर्व है। जिसे कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए नगर क्षेत्र में मनाया जाना है। इसके लिए बाँसी नगर के प्रत्येक वार्ड में साफ सफाई की व्यवस्था, झाड़ू, ब्लीचिंग, मैलाथियान ,चूना समय-समय पर लगना चाहिए। उन्होंने कहा कि शहर के सभी बिजली खंभों को चेक किया जाए जिस पर भी स्ट्रीट लाइट बुझी हो उसे तत्काल चालू किया जाए। सर मैंने कहा कि नगर से कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था में तेजी लाई जाए और पूरा सही जगह पर ही डंपिंग की जाए। इधर-उधर डंपिंग करने की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई सफाई नायक के उपर होगी। और कहीं भी कोई भी समस्या हो तो उसका तुरंत समाधान किया जाए। बैठक में नगर पालिका अधिशासी अधिकारी अरविंद कुमार, पथ प्रकाश प्रभारी गिरीश पांडे, सफाई नायक रामचरण यादव, राजेश वर्मा, रमेश प्रमोद अग्रहरी, बबलू सुधीर कुमार आदि मौजूद रहे।


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *