झारखण्ड:डाॅक्टरों को पदस्थापन कार्यस्थल पर योगदान करने का निदेश

Share:

डा अजय ओझा ।

प्रखंड स्तर पर चिकित्सकों की आवश्यकता को देखते हुए समाप्त की गयी प्रतिनियुक्ति।

17 मई 2021 राँची । डिस्ट्रिक कोविड सेंटर, सदर अस्पताल रांची और रिसालदार बाबा कम्युनिटी हेल्थ सेंटर डोरंडा में डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति को समाप्त कर दिया गया है। वर्तमान में प्रखंड स्तर पर चिकित्सकों की आवश्यकता को देखते हुए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रांची श्री छवि रंजन द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। जिसमें प्रतिनियुक्त चिकित्सकों को तत्काल प्रभाव से प्रतिनियुक्ति समाप्त करते हुए पदस्थापन कार्यस्थल पर योगदान करने को कहा गया है।

इन सभी चिकित्सकों को तत्काल प्रभाव से अपने पदस्थापन कार्यस्थल पर योगदान देते हुए अपने कार्य एवं दायित्व का निर्वहन करना सुनिश्चित करने को कहा गया है।जिन डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति समाप्त कर अपने पदस्थापन कार्यस्थल पर योगदान करने को कहा गया है, उनके नाम निम्न हैं:-

  1. डॉक्टर रितेश रंजन- सी एच सी, चान्हो
  2. डॉक्टर सरिता कच्छप- पी एच सी, चान्हो
  3. डॉक्टर लिली मेरी बिलुंग- ए पी एच सी रातू
  4. डॉक्टर परिनीति रीता बाखला- पी एच सी, सिल्ली
  5. डॉक्टर राकेश कुमार- जेनेरल हॉस्पिटल, ब्राम्बे
  6. संध्या सिन्हा- रेफेरल हॉस्पिटल, माण्डर
  7. डॉक्टर लाल मांझी – ए पी एच सी, जोन्हा
  8. डॉक्टर पल्लवी शर्मा – सी एच सी, कांके
  9. डॉक्टर सुमित्रा कुमारी – सी एच सी,बेड़ो
  10. डॉ रंजनी कुमार – डिस्ट्रिक्ट टी बी सेंटर
  11. डॉ स्वाति कुमारी – बी डी एस सी एच सी, अनगड़ा
  12. डॉक्टर मरिया मधु बाड़ा- एम ओ, सी एच सी, सिल्ली
  13. डॉ ज्योत्स्ना सहाय- एम ओ, ए पी एच सी, टाँगरबसली, माण्डर
  14. डॉ अनिता कुमारी- एम ओ, जेनेरल हॉस्पिटल, ब्राम्बे
  15. डॉक्टर स्नेहल सिन्हा- एम ओ, आर एच, माण्डर
  16. डॉ रश्मि लकड़ा- एम ओ,सी एच सी, अनगड़ा
  17. डॉ विवेक – सी एच सी, सिल्ली
  18. डॉ अलका गाड़ी- सी एच सी, सोनाहातू


Share: