निजीकरण के खिलाफ कई बैंक कर्मचारियों की हड़ताल

Share:

चंद्रप्रकाश सिंह।

जौनपुर- निजीकरण के  विरोध मे कई राज्यों समेत उत्तर प्रदेश के  बैंक कर्मचारी की आज हड़ताल ,केंद्रीय मंत्री सितारमण अप्रैल बजट पेश करते हुए सार्वजनिक के दो बैंको के प्राइवेटाइजेशन की घोषणा कर दी ।जिसके बाद आज PSB का विरोध काफी हुआ ,सार्वजानिक क्षेत्र के लगभग 9 लाख कर्मचारी विरोध पर थे । ये हड़ताल दो दिवसीय  चलेगी !   युनियन के नेता व बँक कर्मचारी आंदोलन के माध्यम से सरकार तक संदेश दे दिये . ubi, pnb, सेट्रल बँक, rbl ,उत्कर्ष बँक,एचडीएफसी आदि बैको के कार्य स्थगित रहेंगे। शीतकालीन सत्र के दौरान सरकार बैंकिंग क़ानून 2021पेश करने की तैयारी में है ।इससे सार्वजानिक क्षेत्र के बैंको मे न्यूनतम हिस्सेदारी 51% से घटाकर 26% फीसदी की जाने की पूरी संभावना है । कर्मचारी यूनियन का कहना है कि इस प्रकार बैंको को निजी क्षेत्र  मे देने का रास्ता पुरी तरह सफल हो जायेगा ! 


Share: