कोरोना संकट में भाजपा का नवाचार 206 विधानसभाओं में की वीडियो कान्फ्रेंसिंग

Share:

भोपाल। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे अभियान में मध्यप्रदेश में 206 विधानसभाओं में 116 वीडियो कान्फ्रेंसिंग संपन्न हुई हैं। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में केन्द्रीय मंत्री, राष्ट्रीय पदाधिकारी और प्रादेशिक नेतागणों ने अलग अलग विधानसभाओं में कार्यकर्ताओं और प्रबुद्धजनों से मोदी सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए उन्हें आत्मनिर्भर भारत का संकल्प दिलाया।  वीडियो कान्फ्रेंसिंग के प्रभारी श्री भगवानदास सबनानी, श्री विजय अटवाल, श्री शिवराज डाबी ने बताया कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए अभियान शुरू किया गया है। कोरोना संकटकाल का ध्यान रखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने जनसंपर्क में नवाचार किया है, जिसमें प्रबुद्धजनों एवं आमजन ने बढ़ चढ़कर भागीदारी की है। मध्यप्रदेश के इतिहास में यह पहला अवसर है कि किसी पार्टी के डिजिटल जनसंपर्क अभियान में जनता सोशल नेटवर्किंग के माध्यम से बड़ी संख्या में शामिल हो रही है।  श्री सबनानी ने बताया कि प्रदेश भर में 1 हजार वीडियो कान्फें्रसिंग हो रही हैं, जिसके अंतर्गत मध्यप्रदेश में निर्धारित लक्ष्य को पूरा करते हुए 6 से 12 जून के बीच केंद्रीय, राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रादेशिक नेताओं की 116 वीडियो कान्फ्रेंसिंग संपन्न हुई। वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से नेतागणों ने 206 अलग अलग विधानसभाओं के प्रबुद्धजनों और कार्यकर्ताओं से जनसंवाद किया। उन्होंने कहा कि डिजिटल जनसंपर्क का यह पहला प्रयोग भारतीय जनता पार्टी द्वारा किया गया, जिसे लेकर जनता से अच्छा प्रतिसाद मिला है।

देवदत्त दुबे (मध्य प्रदेश ब्यूरो प्रमुख )


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *