बागी बलिया के विधायक सुरेंद्र सिंह का हुआ भव्य स्वागत

Share:

सौरभ सिंह सोमवंशी
प्रयागराज

आज दिनांक 1 नवंबर 2020 को बागी बलिया के बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह का प्रयागराज आगमन पर विभिन्न स्थानों पर भव्य स्वागत हुआ, स्वागत कार्यक्रम का नेतृत्व आरक्षण समीक्षा मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक व अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश महामंत्री वीरेंद्र सिंह पत्रकार ने किया, विधायक सुरेंद्र सिंह प्रात:11:30पर फाफामऊ तिराहे पर आये जहां पर कार्यक्रम आयोजक अधिवक्ता सुरेंद्र बहादुर सिंह,बुंदेल सिंह, श्याम सिंह,डा राजू , आदित्य सिंह हंटर, के बी सिंह, मनोज मिश्र सहित सैंकड़ों लोगों ने स्वागत किया।तदुपरांत थरवई चौराहे पर मनोज तिवारी के नेतृत्व में विनय शुक्ला, गोपेश सिंह, सुमित जायसवाल, एडवोकेट यशवीर सिंह,ददन तिवारी, सौरभ क्रांतिकारीआदि सैकड़ों लोगों ने स्वागत किया,इसके बाद गारापुर में राकेश प्रताप सिंह, वीपी सिंह, एडवोकेट अखिलेश त्रिपाठी आदि ने स्वागत किया, इसके बाद विधायक सुरेंद्र सिंह का काफिला सहसों चौराहे पर पहुंचा जहां पर रवि सिंह सम्राट के साथ-साथ ब्राह्मण क्षत्रिय एकता मंच के संयोजक क्रांतिगुरू गणेश बल्लभ द्विवेदी, सत्यम सिंह, प्रधान राहुल केसरवानी आदि सैकड़ों लोगों ने स्वागत किया,इसके बाद झूंसी के अंदावा चौराहे पर भाजपा नेता आशीष सिंह , सिद्धार्थ प्रताप सिंह,आरपी सिंह, चिंटू सिंह ठाकुर,जेपी सिंह के अलावा सैकड़ों लोग उपस्थित थे,इसके बाद झूंसी पुलिस बूथ पर राज सिंह व अजय सिंह के नेतृत्व में लगभग दो सौ लोगों ने फूल मालाओं से विधायक सुरेंद्र सिंह को लाद दिया, स्वागत समारोह का सिलसिला लगातार बढते हुए अलोपी बाग चौराहे पर पहुंचा जहां पर डीसीएफ चेयरमैन प्रेम कुमार सिंह लल्ले सिंह, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा प्रयागराज मंडल अध्यक्ष एस एस परिहार, महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह एडवोकेट बृजेश सिंह,चंदन सिंह,अवन सिंह आदि ने उनका स्वागत किया इसके बाद मेडिकल चौराहे पर शिवसागर सिंह, बली सिंह, अशोक सूर्यवंशी, मुकेश मिश्रा आदि ने स्वागत किया । काफिला आगे बढ़ते हुए सिविल लाइंस पीसी ज्वेलर्स के पास पहुंचा जहां पर प्रतापगढ़ अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा अध्यक्ष विजय सिंह, महामंत्री बृजेन्द्र सिंह, एडवोकेट अनिल सिंह बिसेन, एडवोकेट राजकुमार सिंह ने स्वागत किया। इसके बाद काफिला म्योहाल स्थित राणा प्रताप चौराहे पर पहुंचा जहां पर विधायक सुरेंद्र सिंह ने राणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, इसके बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रावास हालैंड हाल में नीरज प्रताप सिंह के नेतृत्व में स्वागत किया गया, जगह जगह पर स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि न्याय जिस समाज में न्याय वोट के आधार पर किया जाता है उस समाज का पतन निश्चित है, समाज में अन्याय व अत्याचार के खिलाफ बोलना जनप्रतिनिधियों का नैतिक कर्तव्य होता है, कांग्रेस के राहुल और प्रियंका झूठी खबर पर हाथरस पहुंच जाते हैं लेकिन निकिता तोमर की हत्या पर नहीं जाते क्योंकि हत्यारे मुसलमान है योगी सरकार में कानून का राज चल रहा है,अंत में दर्जनों स्वागत समारोह के मुख्य आयोजक वीरेंद्र सिंह को विधायक सुरेंद्र सिंह ने हृदय की गहराई से धन्यवाद ज्ञापित किया।


कार्यक्रम में ब्राह्मण क्षत्रिय एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार शुक्ल, सर्वेश तिवारी मनोज मिश्र, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व कोषाध्यक्ष राजकुमार सिंह, राजहंस सिंह, एडवोकेट काशीनाथ सिंह,सौरभ सिंह क्रांतिकारी, संजय जेंटलमैन आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *