जालौन कांग्रेस के जिलाध्यक्ष को युवतियों ने जूतों से पीटा

Share:

सौरभ सिंह सोमवंशी।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष से भी युवतियों ने लगाई थी गुहार, कार्यवाही नहीं होने पर मजबूर हो कर सिखाया सबक ।

लखनऊ। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर तमाम दुहाई देने वाली कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की सच्चाई सामने आती जा रही है। उनकी पार्टी में महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को लेकर खिलवाड़ किया जा रहा है। देवरिया में महिला से दुर्व्यवहार के बाद जालौन में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष को दो युवतियों ने सरेराह जूतों से पीट दिया। उनका आरोप है कि कांग्रेस जिलाध्यक्ष कई दिनों से उन्हें फोन कर तंग कर रहे थे।
पूरा मामला उरई कोतवाली के रेलवे स्टेशन रोड का है। फिलहाल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनुज मिश्रा की पिटाई का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग कांग्रेस पर महिलाओं के सम्मान को लेकर हमलावर हैं। वायरल वीडियो में युवती आरोपी जिलाध्यक्ष से कह रही है कि ‘नहीं अंकल जी, अब बहुत हो गया’। जबकि दूसरी युवती कह रही है कि ‘ऐसे नहीं, दीदी! अच्छे से मारो, छोड़ना नहीं इसको’। आरोपी जिलाध्यक्ष कहता है कि ‘अच्छा तू मार ले, इधर मार’। दूसरी युवती कहती है कि ‘दीदी रोड पर’। एक मिनट 16 सेकेंड और 39 सेकेंड के वीडियो में आरोपी जिलाध्यक्ष छोड़ने की गुहार भी लगाता है और बाद में युवतियों के पैर पकड़कर माफी भी मांगता है।
जालौन पुलिस ने मामला संज्ञान में आने पर पूरे मामले की जांच सीओ सिटी को दी है। फिलहाल, पुलिस को किसी तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। जालौन पुलिस का कहना है कि सीओ सिटी की जांच के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने अनसुनी की युवतियों की गुहार
पीड़ित युवती ने बताया कि कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हमें परेशान कर रहे थे। मैं एक सोसाइटी चलाती हूं, वहां डेढ़-दो सौ लड़कियां आती हैं। बेवजह वहां चक्कर लगाना, बेवजह फोन करना। काफी दिन से हम परेशान हो गए। मैंने इसकी शिकायत कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू से की, तो उन्होंने कहा कि आफिस आईए, फॉरमैलिटी कीजिए, तो हम कार्यवाही करेंगे। अनुज मिश्रा कहते हैं कि दो लाख हमने दे दिए हैं, पुलिस हमारी जेब में है।

जालौन जिला अध्यक्ष राजनीतिक द्वेष के शिकार हुए: कांग्रेस
मामले में जिलाध्यक्ष पर कार्यवाही करने के बजाय कांग्रेस लीपापोती कर रही है। कांग्रेस का कहना है कि यह आपसी विवाद का मामला है। छेड़खानी का आरोप लगाकर मारपीट करने वाली महिला निष्क्रिय होने की वजह से पद से हटाई गई थी। राजनीतिक द्वेष से सरेराह मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया।


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *