जनपद मे यातायात माह नवम्बर 2020 का किया गया शुभारंभ
मनोज करवरिया।
कौशाम्बी , आज 1 नवम्बर को मंझनपुर स्थिति चौराहे परयातायात माह नवम्बर के उपलक्ष मे पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी अभिनन्दन सिंह ने फीता काटकर तथा वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ किया |
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने यातायात के सम्बंध में लोगो से अपील की गई कि वाहन यातायात नियमों का ध्यान रखकर चलाए सुरक्षित मंजिल तक पहुंचे |मोटर साईकिल मे तीन सवारी न चले ,हेलमेट अवश्य लगाए |कोविड -19 का ध्यान रखते हुए मास्क का लगाना भी आवश्यक है |
कार चालक व बैठने वाले सीट बेल्ट अवश्य लगाए |किसी भी वाहन मे ओवर लोड सवारी न बैठाए |लोगो को जागरूग करने के लिए गोष्ठी का आयोजन किया जाए |यातायात नियम का पालन करने से दुर्घटना नही होगी |लोग सुरक्षित यात्रा करेगे।
जनपद के क्षेत्राधिकारियों ,प्रभारी निरीक्षको , थाना प्रभारियों को बॉडी वार्न कैमरा प्रदान करते हुए व सम्भागीय परिवहन अधिकारी को यातायात के पालन हेतु जागरूकता के लिए अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करते हुए दुर्घटनाओ के रोक थाम के लिए उचित कार्यवाही करने लिए जानकारी दी गई तथा उपस्थित लोगों से यातायात के नियमों के पालन करने के लिए अनुरोध किया गया ।
इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी समर बहादुर, क्षेत्राधिकारी सदर डॉ कृष्ण गोपाल सिंह,क्षेत्राधिकारी सिराथू रामवीर सिंह ,क्षेत्राधिकारी चायल श्यामकांत , सम्भागीय परिवहन अधिकारी शंकर सिंह और प्रभारी निरीक्षक यातायात कौशाम्बी रवींद्र त्रिपाठी ,प्रभारी निरीक्षक मनीष पांडेय की अहम भूमिका रही सम्भ्रान्त और सम्मानित लोग उपस्थित रहे |