अरई के कोटेदार के खिलाफ़ कारवाई ,एसडीएम ने राशन की दूकान किया निलम्बित
१३ अप्रैल, करछना प्रयागराज, विकास खंड करछना के अंतर्गत आने वाले गाँव के कोटे दार द्धारा गांव के गरीबों को खाद्य पदार्थों के वितरण न करने पर प्रधान शकुन्तला देवी की शिकायत पर एसडीएम करछना ने कोटेदार के खिलाफ़ कारवाई की गई । जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत अरई के कोटे दार द्धारा गांव के गरीबों को दिए जाने वाले गेहूँ, चावल के वितरण में घोर लापरवाही की वजह शिकायत कीं गई थी कि उक्त कोटेदार गरीबों का राशन वितरण न करके हड़पना चाहता था ।गरीब परिवारों के लोगों को डाट कर दबंगई दिखाता था ,जिसको लेकर गांव के गरीबों प्रधान शकुन्तला देवी से शिकायत कीं गई थी ।उक्त मामले कोलेकर प्रधान एसडीएम और खंड विकास अधिकारी करछना से लिखित शिकायत अरई के कोटेदार के खिलाफ़ कारवाई ,एसडीएम ने राशन की दूकान किया निलम्बित ।
करछना प्रयागराज, विकास खंड करछना के अंतर्गत आने वाले गाँव के कोटे दार द्धारा गांव के गरीबों को खाद्य पदार्थों के वितरण न करने पर प्रधान शकुन्तला देवी की शिकायत पर एसडीएम करछना ने कोटेदार के खिलाफ़ कारवाई की गई । जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत अरई के कोटे दार द्धारा गांव के गरीबों को दिए जाने वाले गेहूँ, चावल के वितरण में घोर लापरवाही की वजह शिकायत कीं गई थी कि उक्त कोटेदार गरीबों का राशन वितरण न करके हड़पना चाहता था ।गरीब परिवारों के लोगों को डाट कर दबंगई दिखाता था ,जिसको लेकर गांव के गरीबों प्रधान शकुन्तला देवी से शिकायत कीं गई थी ।उक्त मामले कोलेकर प्रधान एसडीएम और खंड विकास अधिकारी करछना से लिखित शिकायत कर कोटे दार के खिलाफ कार्रवाई करने कीं मांग की थीं ।मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने उक्त गांव के कोटेदार के खिलाफ़ कारवाई करतें हुए राशन कीं दूकान निलम्बित कर दिया है और गांव के ही मजरा बघेढा में उप दूकान से अटैच कर दिया है । कोटे दार के खिलाफ कार्रवाई करने कीं मांग की थीं ।मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने उक्त गांव के कोटेदार के खिलाफ़ कारवाई करतें हुए राशन कीं दूकान निलम्बित कर दिया है और गांव के ही मजरा बघेढा में उप दूकान से अटैच कर दिया है ।