राज्य की एक और बेटी माफियाओं का शिकार हो गयी : संजय सेठ
डॉ अजय ओझा।
राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त।
रांची, 20 जुलाई । सांसद संजय सेठ ने तुपुदाना में पदस्थापित दरोगा संध्या टोपनो को ड्यूटी के दौरान गौ तस्करों द्वारा गाड़ी से कुचल कर हत्या कर दी गई इस घटना की सांसद संजय सेठ ने कड़ी शब्दों में निंदा की है सांसद सेठ ने कहा राज्य में माफिया के हौसले बुलंद हैं राज्य की एक होनहार दरोगा की ड्यूटी के दौरान वाहन से कुचल कर हत्या कर दी कहीं न कहीं राज्य में कानून व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है अपराधी बेलगाम है जब राज्य के रखवाले ही सुरक्षित नहीं तो आम लोगों का क्या हाल होगा प्रशासन के संरक्षक में गौ तस्करी का काम हो रहा है जिस का नतीजा आज एक दरोगा को कुचल कर मार दिया गया जो बहुत दुखद और निंदनीय है सरकार गौ तस्करी पर रोक लगाये सरकार अविलंब इसकी जांच करा कर दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें