प्रीतमनगर में दिखी पुलिस की सक्रियता

Share:

जयति भट्टाचार्या।

प्रयागराज स्थित प्रीतमनगर में आज 1 जनवरी 2023 को पुलिस की सक्रियता से लोगों में हड़कंप मच गया। यूं तो सुबह से ही नया साल मनाने के लिए लोग घूमने जा रहे थे और इस साल पहली जनवरी रविवार होने की वजह से लोग कुछ ज्यादा ही निकल रहे थे। 2023 भविष्य में प्रयागराज वासियों को क्या देगा यह तो पता नहीं पर गलन की सौगात लेकर 2023 अवश्य आया है। आज सुबह सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए और ठंडी हवाओं ने गलन बहुत बढ़ा ही परंतु लोगों  को घर में रोकने से  नाकाम रही।

शाम करीब साढ़े छह बजे अचानक धूमनगंज पुलिस की एक टीम प्रीमतनगर के अम्बर चौराहे पर दिखी। ट्रिपल राईडिंग करने वालों की तो शामत ही आ गई। ऐसे कई बाइक और स्कूटी चालकों को पुलिस ने सरे आम उठक बैठक कराई तो कुछ को हेलमेट न पहनने की वजह से पुलिस के डंडे खाने पड़े और गंभीर अपराध व भागने वालों को धूमनगंज पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ा तथा उन्हें थाने ले गई। इसके पश्चात पुलिस की टीम प्रीतमनगर चौराहे से जी टी रोड चली गई। इस दौरान  प्रीतमनगर के पार्षद सरदार अमरजीत सिंह भी पुलिस के साथ दिखे। धूनमगंज पुलिस के मुताबिक यह पहली जनवरी पर होने वाली रूटीन चेकिंग है। कुछ लोग कह रहे थे ऐसी चेकिंग तो सिविल लाईंस में होती है, योगी राज में तो प्रीतमनगर भी सिविल  लाईंस से कम नहीं रहा।


Share: