प्रशासन की सख्ती के बाद कब्रिस्तान में शव-ए-बारात फातिहा पढ़ने की मनाही

Share:

मौलवी बोले,घर पर ही फातिहा पढ़ शबाब देने का करें कार्य,भीड़ जमा करने से बचें

झांसी, 07 अप्रैल (हि.स.)। दिल्ली का एक इलाका निजामुद्दीन है। वहां पर स्थित मरकज यानी वह जगह जहां से इस्लाम धर्म का प्रचार-प्रसार किया जाता है। तबलीगी जमात की यह मरकज अब सुर्खीयों में है और देशभर में इस मरकज को कोरोना वायरस का फैलाने का गढ़ कहा जा रहा है। कोरोना वाॅयरस के लगातार बढ़ रहे मामलों में यह माना जा रहा है कि मरकज के लोगों का अड़ियल रवैया रहा है जिसकी सनक और जिद के चलते भारत को एक बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। इसी को देखते हुए जनपद प्रशासन ने सभी धर्म गुरुओं की बैठक की और इस्लाम धर्म गुरुओं से शबे बरात में भीड़ इकट्ठा न हो इसके लिए अपील की। सभी इस्लाम धर्मगुरुओं ने प्रशासन को ऐसा करने का आश्वासन दिया और कब्रिस्तान में भीड़ न लगाने के बोर्ड भी लगा दिए गए हैं।

इन दिनों प्रशासन सख्त है. जिसके बाद 9 अप्रेल को मनाए जाने वाले त्योहार पर मुस्लिम धर्म गुरुओं ने लोगो से अपील की है। अपील में धर्मगुरुओ ने कहा कि शबे बारात में कब्रिस्तान में आने वाले हजारों लोग कब्रिस्तान न जाकर अपने घरों से ही त्योहार मनाए। इसके लिए झांसी के कब्रिस्तानो में बोर्ड भी लगाए गए है। इन बोर्डों में कोरोना महामारी के चलते हुए लॉक डाउन का पालन करने का निर्देश दिए गए हैं। साथ ही कब्रिस्तानो में न आने के बात कही गयी है।

गौरतलब है कि शबे बारात मुस्लिम धर्म में बड़ा त्योहार माना जाता है। इस बार शबे बारात 9 अप्रैल को मनाया जाने वाला है। इस दिन मुस्लिम समुदाय के लोग अपने बुजुर्गों की कब्रों पर जाते हैं। उन पर फूल चढ़ा फाता पढ़कर उनके लिए दुआ करते है । इस दिन कब्रिस्तानो में हजारों की संख्या में लोगो की भीड़ जमा होती है। जिसको धयान में रख कर जिले का प्रशासन भी अपनी पैनी नजर बनाये हुए है।

धर्मगुरु मुफ्ती इमरान नद्वी

बोले नदवी,मुल्क जरुरी है,भीड़ न करें जमा 

इस संबंध में धर्मगुरु मुफ्ती इमरान नद्वी ने बताया कि सब-ए- बारात का कार्यक्रम हमारे यहां 9 अप्रैल को मनाया जा रहा है। इसके बारे में बताते हुए कहा कि जब इंसान का इंतकाल हो जाता है तो इंसान को दूसरी जिंदगी मिलती है। जो कब्र मंे दफन होते हैं उनको शबाब पहुंचाने के लिए उनकी रुह को तस्कीम पहुंचाने के लिए मुफ्तलिश तरीके अखित्यार किए जाते हैं। हमने लोगों से अपील की है कि आप इस तारीख में अपने घरों में रहें। अपने घरों से शबाब व फायदा पहुंचाते रहें। जब तक कोरोना वाॅयरस खत्म नहीं हो जाता भीड़ जमा न करें। मुल्क जरुरी है। इस अपील पर गौर फरमाएं।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश /मोहित 


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *