न सिर्फ वर्तमान की बल्कि देश के भविष्य की चिंता कर रहे प्रधानमंत्री : संजय सेठ

Share:

डा अजय ओझा।

पीएम केयर्स फंड से बच्चों के लिए आई योजनाओं का सांसद ने किया स्वागत।

सांसद संजय सेठ

राँची। कोरोना के कारण अपने अभिभावक खो चुके बच्चों के लिए पीएम केयर्स फंड से विभिन्न योजनाएं लाने का राँची के सांसद श्री संजय सेठ ने स्वागत किया है। श्री सेठ ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी बहुत ही संवेदनशील हैं। उन्हें न सिर्फ इस देश की चिंता है बल्कि इस देश के भविष्य की भी चिंता है। बच्चों की भी चिंता है क्योंकि बच्चे ही इस देश के भविष्य हैं। आज का बच्चा कल समाज और देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाला है। इस सोच के साथ प्रधानमंत्री जी ने कोरोना के कारण अभिभावक खो चुके बच्चों के लिए कई तरह की घोषणाएं की हैं। पीएम केयर्स फंड से इन बच्चों के शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार आदि की व्यवस्था की जाएगी। प्रधानमंत्री की यह घोषणा निश्चित रूप से उन बच्चों को अपने पैरों पर खड़ा होने में मददगार साबित होगी और यह बच्चे देश का भविष्य गढ़ने में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाएंगे। श्री सेठ ने इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रति आभार जताया है।


Share: