कौशाम्बी में 4g नेटवर्क की हालत खस्ता

Share:

मनीष कुमार मिश्रा।
कौशाम्बी । टेली कॉम कंपन्नी वोडाफोन,एयरटेल, जिओ, के सर्वर कभी भी पूर्ण रूप से नही चलते। कोई भी वेबसाइट खोलने व डाउनलोड हो जाये तो समझो भगवान है, नही तो गोल गोल नाचता रहता है। आसपास के इलाके मे नेट बेकार होने से लोगो मे नाराजगी है। लेकिन टेलीकॉम कम्पनिया का इससे कोई फर्क पड़ता। उपभोक्तओं से कमाई तो कर ही रही है लेकिन सुविधा व सर्वर सही नही कर रही है। लोगो ने इस ओर ध्यान देने की अपील की कि जल्द से जल्द सर्वर सही किया जाय । कोरोना महामारी के दौरान, स्कूल बंद है। बच्चो को ऑनलाइन माद्यम से शिक्षित किया जा रहा है। ऐसे में ४ जी नेटवर्क का काम नहीं करना समाज के लिए नुकसान देह है।
जबकि आसपास के इलाके मे टॉवर भी सो पीस बना हुआ है आये दिन सर्वर फेल लोगो में टेलीकॉम कंपन्नी के प्रति रोष ब्याप्त है।


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *