रेलवे के 90 प्रतिशत फ्रंटलाइन वर्करों को लगी वैक्सीन

Share:

प्रयागराज। कोरोना महामारी से बचाव के लिए रेलवे में युद्ध स्तर पर वैक्सीनेशन कराया जा रहा है। फ्रंटलाइन वर्करों को 90 प्रतिशत से भी अधिक टीकाकरण हो गया। वहीं 45 से अधिक आयु वाले 76 प्रतिशत को वैक्सीन लग गई। रेलवे अफसरों की ओर से बार-बार कर्मचारियों को सचेत करने की वजह से ऐसा हो सका।

उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक वीके त्रिपाठी के निर्देशन में तीन मंडलों सहित पूरे उत्तर मध्य रेलवे में टीकाकरण चल रहा है। रेल के फ्रंटलाइन कोरोना योद्धा चिकित्सा और पैरामेडिकल स्टाफ, सुरक्षाकर्मी, अन्य विभागों के ट्रेनों के संचालन, आम जनता से सीधे संपर्क में आने वाले फ्रंटलाइन स्टाफ का टीकाकरण सबसे पहले हुआ। अब तक 90 प्रतिशत से अधिक चिकित्सा और आरपीएफ कर्मचारियों को संपूर्ण टीके की दो डोज़ लगाई जा चुकी है जबकि इनमें से लगभग 99 प्रतिशत को टीके की कम से कम एक खुराक दे दी गई है। टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण में एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के कर्मचारियों को टीका लगाया जाने लगा। अब तक 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के कर्मचारियों में से लगभग 80 प्रतिशत को टीके की पहली डोज दी जा चुकी है। एक मई से सभी वयस्कों को कवर करने के लिए 45 साल से कम उम्र के लगभग 42 हजार कर्मचारियों में से 13500 को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है।


Share: