ट्रक की टक्कर से दुकानदार की मौत

Share:

प्रयागराज। धूमनगंज थाना क्षेत्र में पीपल गांव पुलिस चौकी के पास बुधवार रात तेज रफ्तार टक्कर की टक्कर से दुकानदार की मौत हो गई। भानु प्रताप अपने दोस्त को घर छोड़कर बाइक से लौट रहे थे, तभी हादसे का शिकार हो गए।

धूमनगज के जयंतीपुर के रहने वाले भानु प्रताप सिंह (38) की हरवारा में ऑटो पार्ट्स की दुकान है। बुधवार रात वह वह अपने मित्र को छोड़ने बाइक से कटहुला गांव गए थे। वहां से लौटते समय पीपल गांव पुलिस चौकी के पास ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में भानु प्रताप सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने पुलिस को खबर दी। पुलिस उन्हें स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पाकर परिजन रोते-बिलखते अस्पताल पहुंच गए। हादसे के बाद ट्रक चालक भाग निकला।


Share: