3-5-2020: उत्तर प्रदेश में अबतक 2579 केस, 43 लोगों की कोरोना से मौत

Share:

अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश अवस्थी ने कहा कि प्रदेश में अबतक 2579 केस सामने आए हैं। जिनमें 1838 एक्टिव केस हैं। उपचार के बाद 2579 में से 698 पेशेंट पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं और उन्हें घर भेज दिया गया है। हालांकि कोरोना के कारण प्रदेश में 43 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि निगरानी में 2 लाख 42 हजार लोगों को रखा गया है।

अपर मुख्य सचिव, गृह ने बताया कि आइसोलेशन में 1904 और क्वारंटीन में 11518 लोगों को रखा गया है। साथ ही अब प्रदेश में आइसोलेशन बेड की संख्या 37919 और क्वारंटीन बेड की संख्या 21773 हो गई है। जबकि 1200 से अधिक वेंटिलेटर बेड अब उपलब्घ हैं। उन्होंने बताया कि एल 1 में 155, एल 2 में 69 और एल 3 में 19 अस्पताल हो गए हैं।


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *