मनुष्य सेवा ही परम धर्म है
प्रयागराज में सिविल डिफेंस के द्वार प्रसाशन का भरपूर सहयोग किया जा रहा हैं। कोटा से बस द्वारा आसनसोल वेस्ट बंगाल को जाने वाले छात्रों को प्रयागराज के विद्या वाहिनी स्कूल मे स्टॉपेज दिया गया था।
जिसमें जिलाधिकारी महोदय एवं एडीएम की मौजूदगी में सिविल डिफेंस , सिविल लाइन डिवीजन के वार्डनो छात्रों को खाने का पैकेट, दाल चावल, पानी की बोतल , दवा आदि वितरण करने में सहयोग प्रदान किया , जिसमें उप नियंत्रक श्री ओमकार नाथ शर्मा जी , चीफ वार्डन श्री अनिल कुमार गुप्ता जी, डिविजनल वार्डन श्री महेंद्र सक्सेना जी , शैलेंद्र कुशवाहा डिप्टी पोस्ट वार्डन, प्रशांत नाथ डिप्टी पोस्ट वार्डन , विष्णु जैन सेक्टर वार्डन ,शुभम शुक्ला सेक्टर वार्डन एवं फायर फाइटर अनिल कुमार शर्मा , शुभम कुशवाहा , विजय कुशवाहा, रामनिवास राव, अरुण मिश्रा, नौनिहाल सिंह, आवेश यादव, विजय यादव , नीरज पाल आदि वार्डनो ने सहयोग किया अपने गंतव्य को जाते हुए छात्रों को आराम के लिए प्रयागराज में दिए गए विराम के समय जलपान करवाने में प्रशासन को अपना सहयोग प्रदान किया।
अरविन्द कुमार