1932 खतियान आधारित स्थानीयता और नियुक्ति तथा सेवाओं में आरक्षण वृद्धि का विधेयक विधान सभा से पारित होने पर पूरे झारखंड में मन रहा जश्न

Share:

डॉ अजय ओझा।

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन का केंद्रीय सरना समिति और सरना प्रार्थना सभा ने किया जोरदार स्वागत और अभिनंदन ।

मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय परिसर में उड़े अबीर गुलाल, आतिशबाजी कर खुशियों का किया इजहार ।

रांची, 11 नवंबर । 1932 खतियान आधारित स्थानीयता और नियुक्ति तथा सेवाओं में आरक्षण वृद्धि का विधेयक झारखंड विधान सभा से पारित होने पर झारखंड वासियों में इतना उत्साह उमंग उल्लास और खुशी है, इसकी बानगी मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय परिसर में भी देखने को मिली। इस ऐतिहासिक पहल के लिए केंद्रीय सरना समिति और सरना प्रार्थना सभा ने मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन का जोरदार स्वागत और अभिनंदन किया।

इस मौके पर उन्होंने खूब जयकारे लगाए । एक -दूसरे को अबीर -गुलाल लगाकर खुशियों को इजहार किया। वहीं, आतिशबाजी कर जश्न मनाया। मुख्यमंत्री ने कहा – झारखंड और झारखंडवासियों के मान-सम्मान और अस्मिता के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। इन दोनो विधेयकों को पारित कर हमारी सरकार आदिवासियों- मूलवासियों को उनका हक और अधिकार देने का कार्य किया है। झारखंड विकास के रास्ते पर आगे बढ़ चुका है और यह सिलसिला नही थमेगा।


Share: