ये कंपनी अपने ग्राहकों को लूट रही व जान से मारने की धमकी भी दे रही

Share:

सौरभ सोमवंशी

बड़ी-बड़ी कारपोरेट कंपनियां किस तरह से लोगों को बेवकूफ बनाकर अपनी झोली भर रही है इसी का एक ताजा उदाहरण प्रयागराज के सिविल लाइंस का है जहां पर वरिष्ठ पत्रकार और समाजसेवी अरविंद कुमार के साथ यह घटना घटी अरविंद कुमार जी ने पत्रकारों को भेजे गए पत्र में क्या लिखा है?

आदरणीय पत्रकार साथियों बजाज फाइनेंस का ऑफिस जोकि सिविल लाइन में स्थित है पीटर इंग्लैंड के शोरूम के ऊपर आज सुबह से वही पर हूं पिछले करीब 2 महीने से मैं इनके ऑफिस के चक्कर लगा रहा हूं लेकिन यह लोग मेरे कार्य को उचित प्रकार से निपटाने के लिए मेरा सहयोग नहीं करते हैं कोविड-19 के दौरान मोरेटोरियम पीरियड में लिए गए ईएमआई की छूट पर इन लोगों ने मेरे एक एक चेक को सात सात बार बैंक में प्रजेंट किया जिस पर लगभग ₹8000 का नुकसान हुआ मेरा खाता माइनस मे चला गया है उसके बाद मेरे पर्सनल लोन को फ्लेक्सी हाइब्रिड में कन्वर्ट किया गया जिस की किस्त 3302 बताई गई लेकिन पहली किस्त इन्होंने मुझ से 5100 से अधिक मागी मेरे दोनों कार्ड भी ब्लॉक कर दिए गए कि आप डिफाल्टर है आज सुबह से मेरे पास इनके एक कर्मचारी का फोनआता है जो खुद को वकील साहब बता रहे थे वह कहते हैं कि आप 1:00 बजे तक पेमेंट जमा नहीं करते हैं तो आप के खिलाफ डिफाल्टर का केस कर दिया जाएगा उनसे बात करने के बाद मैं बजाज के ऑफिस पहुंचा यहां के सीनियर मैनेजर है सत्यम जी जिनसे मैने इनके अधिवक्ता साहब की बात कराई और यह फैसला हुआ की दो दिन मे समाधान हो जाएगा जब तक मुझे कोई कॉल नहीं करेगा परंतु शाम को 4:30 बजे मेरे पास कॉल आती है और वह व्यक्ति मुझे की धमकी देता है और मेरे साथ गाली गलौज करता है मां बहन की गालियां देता है उसके बाद मैं बजाज के ऑफिस पहुंचता हूं 5:00 बजे और इन लोगों से बात करता हूं लेकिन मेरी समस्या कोई समाधान नहीं है इनका कहना है कि ऑफिस में बैठ जाने से आपका काम नही हो जाएगा । कृपया करके आप बजाज फाइनेंस के इस प्रकरण को अपने-अपने समाचार पत्रों में स्थान देने का कष्ट करें मेरा नाम अरविंद कुमार है मेरा मोबाइल नंबर********* है यदि किसी प्रकार का कोई सबूत चाहिए हो तो आप मुझसे इस नंबर पर काल कर सकते हैं धन्यवाद।


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *