शानो शौकत के साथ मनाया गया हज़रत मद्दी सहीद साह बाबा का 17 वा सालाना उर्शे पाक

Share:

जतिन कुमार चतुर्वेदी।

सगरासुन्दरपुर, प्रतापगढ़। सगरासुन्दरपुर क्षेत्र के ग्राम सभा हंडोर मे नदी के किनारे हजरत मद्दी सहीद साह बाबा का 17 वा सालाना उर्स बड़ी धूमधाम व शानो शौकत के साथ मनाया गया।उर्शे पाक के मौके पर ग्राम प्रधान नीतेश सिंह(बीरू)साहित्य तमाम लोगो ने बाबा के आस्ताने चादर व फूल पेस किये।आयोजक महमूद आलम ने बताया कि जो बाबा के दर पर सच्चे मन से सर झुकाता है बाबा उसकी मुरादे पूरी करते है और घर परिवार तथा समाज मे खुशहाली रहती है। उर्शे पाक के मौके पर इलाहाबाद से आए कवाल राशिद एवम ताहिर ने मज़हबी और समाजिक एकता पर आधरित कवाली पेस कर सभी लोगो का दिल जीत लिया। इस मौके पर ग्राम सभा के प्रधान नीतेश सिंह(बीरू) हंडोर जामा मस्जिद के इमाम कारी नसरतुल्लाह साहब, मस्जिद के सदर कमाल शेख, अफसर शेख, अरबिंद दुबे, प्रदीप दुबे, अरसद, दिलशाद, मुजीब शेख, अकरम बेग, इरसाद बेग, कल्लन बेग, इरफान, जिया अहमद, साहिल, अरसद, मंसूर, डॉक्टर, रणजीत सिंह, बब्लू सिंह, तारिक खान, अफजल शेख, कलाम शेख, बसीर भाई, अनस, जिया अहमद, मंजूर भाई तथा तमाम लोग उर्शे पाक के मौके पर मौजूद रहे।इसका संचालन महमूद आलम ने किया।


Share: