आग़ाज़ फाउंडेशन के स्थापना दिवस की १० वे साल के समारोह की शुरवात

Share:

मनीष कपूर।

शहर की की जानी-मानी सांस्कृतिक व सामाजिक संस्था आगाज़ फाउंडेशन की आधारशिला 11 जुलाई 2014 को रखी गई थी और तब से अब तक आगाज़ ने कई कीर्तिमान स्थापित किए ।संस्था के दसवीं स्थापना दिवस पर कुष्ठ आश्रम व मलिन बस्ती में भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें कुल 300 लोगो के मध्य अन्न सेवा किया गया। संस्था के बारे में सचिव सुदीपा मित्रा ने बताया संस्था मुख्य रूप से महिला सावलंब एवं बाल शिक्षा पर आधारित सामाजिक कार्यों को प्रश्य देती है।

संस्था की शुरुवात रंगकर्म के लिए प्रशिक्षण देने से किया गया। संस्था द्वारा प्रस्तुत नाटक टोबा टेक सिंह को उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र में वर्ष 2017 में सर्वश्रेष्ठ नाटक का पुरस्कार भी प्राप्त हुआ है । संस्था ने सामाजिक जागरूकता को बढ़ाने के लिए अब तक ढाई हजार से अधिक नुक्कड़ नाटकों का प्रदर्शन प्रयागराज के अलावा उन्नाव, बनारस, लखनऊ, भीटी ,हंडिया में भी किया है। उन्होंने आगे बताया कि कोरोना काल की विषम परिस्थिति में संस्था के कार्यकर्ता को कोरोना वारियर के रूप में सड़क पर उतर आए और संस्था ने ढाई हजार राशन किट व 3000 पके भोजन का किट प्रवासी मजदूरों और शहर की बस्तियों में सिविल डिफेंस के माध्यम से वितरित किया ।

संस्था के कोषाध्यक्ष उत्तम कुमार बनर्जी ने बताया कि संस्था विस्मृत क्रांतिकारियों, शहीदों को याद करते हुए पुण्य तिथि तथा शहीदी दिवस के उपलक्ष में विभिन्न कार्यक्रमों संगोष्ठी का आयोजन भी करती है।
आज के आयोजन में संस्था के सभी सदस्यों ने रक्तदान को प्रोत्साहित करने का संकल्प लिया । निखिलेश, सुदीपा, उत्तम, जयश्री हंसदा, चित्तजित, दीपांकर, नुपुर, अर्चना, मनीष, बीना, पूनम, उत्कर्ष, श्रवण, डॉ वी के मिश्रा, अनुपमा, सुचित्रा, आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।


Share: