इलाहाबाद उच्च न्यायालय के वकीलों ने सीएम से की आर्थिक और चिकित्सकीय मदद की अपील
कोरोना काल में न्यायिक कार्य में रूकावट आ रही है। इलाहाबाद उच्च न्यायालय और अधिनस्त न्यायालयों में केवल जरूरी मुकदमों की सुनवाई हो रही है, ऐसे में वकीलों की आर्थिक हालत बहुत खराब हो गई हैै। वकील भी कोरोना सेे निरंतर पीड़ित हो रहेे हेैं। केवल उच्च न्यायालय के ही कम से कम 100 वकीलों की मृत्यु हो चुकी हैै। पीड़ितों की संख्या सैैकड़ोें में हैै।
हाई कोर्ट बार एसोसिसएशन के पूर्व अध्यक्ष राधा कांत ओझा के अनुसार नए व बुजुर्ग वकीलों की दशा खराब है। उनका कहना हैै कि हाई कोर्ट, राज्य सरकार, यूपी बार काउंसिल व हाई कोर्ट बार एसोसिएशन मिलकर वकीलों को आर्थिक मदद मुहैया कराने की दिशा में शीघ्र्र कार्रवाई करे। यूपी बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर सिंह के अनुसार प्रतिमाह वकीलोें को कम से कम पांच हजार रूपए की मदद मिलनी चाहिए। हाई कोर्ट के वरिष्ठ अधिवका एसकेे गर्ग व आदर्श अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष शरद चंद्र मिश्र ने कहा जैसे सीएम हर वर्ग की मदद करते हैैं वेैसेे ही यह बिना देखे कि वकील किसी संगठन के सदस्य हैैैं या नहीं उनकी मदद करें। हाई कोेर्ट बार एसोेसिएशन वकीलों को सहायता पहुुंचाना प्रारंभ कर चुका हेै।