भगवतपुर में बनेगा 100 बेड का अस्पताल, 2.62 करोड़ स्वीकृत

Share:

प्रयागराज। कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन व्यापक तैयारी कर रहा है। महामारी के प्रकोप के समय चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध हों, इसके लिए अस्पतालों की कमी नहीं होगी। इसी क्रम में नवगठित भगवतपुर ब्लॉक में 100 बेड का अस्पताल बनाया जाएगा। तत्काल प्रभाव से वहां पर सारे प्रबंध करने के लिए कुम्भ के उपकरण का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके लिए शासन ने दो करोड़ 62 लाख 41 हजार रुपये का बजट स्वीकृत भी कर दिया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर काम भी शुरू कर दिया गया है।
महामारी की दूसरी लहर से सीख लेते हुए शासन और प्रशासन तीसरी लहर से मुकाबले के लिए पहले से तैयार हो रहा है। इसके लिए भगवतपुर ब्लॉक में 100 बेड का अस्पताल तैयार होगा। प्रयागराज में किसी भी ग्रामीण क्षेत्र में इतनी क्षमता वाला सरकारी व्यवस्था का अस्पताल नहीं है। प्रयास यही है कि महामारी के समय अधिक से अधिक बेड हों, साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को उपचार के लिए लंबी दौड़ न लगानी पड़े। इस अस्पताल के लिए कुल चार करोड़ छह लाख एक हजार रुपये की राशि का प्रस्ताव भेजा गया था। महामारी के प्रकोप को देखते हुए शासन ने पहली ही किस्त में दो करोड़ 62 लाख रुपये स्वीकृत कर दिए हैं।

दो माह के भीतर कराना होगा काम: दो माह के भीतर अस्पताल का काम पूरा कराने का लक्ष्य रखा गया है। जिससे जल्द से जल्द सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध हो सकें। अस्पताल तैयार होने के बाद मरीजों को आसानी होगी।
इनका कहना है: भगवतपुर में 100 बेड के अस्पताल के लिए काम शुरू किया जा चुका है। हमारा प्रयास है कि सभी काम समय से हों। इसके लिए सभी अपने स्तर पर लगे हुए हैं – भानुचंद्र गोस्वामी, जिलाधिकारी


Share: